जोधपुर

जोधपुर में साकार हुई देशभर की लोक संस्कृति, लोकानुरंजन के महाकुंभ की देखें मनमोहक पिक्स

15 Photos
Published: February 14, 2018 04:13:37 pm
1/15

जोधपुर. उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला, मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय लोकानुरंजन मेले में विभिन्न प्रांतों के ६०० से अधिक कलाकारों ने विभिन्न राज्यों की लोकसंस्कृति को साकार किया। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

2/15

मेजबान राजस्थान सहित हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुत लोकनृत्य में फागुनिया रंग भी नजर आए। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

3/15

टाउन हॉल के मुख्य द्वार पर भरतपुर के तीन सौ साल पुराने बम नगाड़े का वादन, बांयी ओर डीग के अशोक शर्मा व साथियों का मयूर नृत्य किया। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

4/15

ठीक सामने जोधपुर के एहसान व साथियों के सामूहिक नगाड़ा वादन की त्रिवेणी ने दर्शकों को खासा आकर्षित किया। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

5/15

टाउन हॉल के मुक्ताकाशीय मंच पर बालोतरा के ऊकाराम व साथियों की आंगी गेर ने दर्शकों को फागुनियां रंग से सराबोर किया। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

6/15

लोक कलाकार श्यामराम तीन ढोल थाली बजाते हुए थिरक रहे थे। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

7/15

शाहबाद बारां के लोक कलाकार शरिया के पास ही सुआ की सहेलियां कालबेलिया नृत्य, चाचोंड़ा के जानकीलाल के साथियों का चकरी नृत्य, पादरला की गंगा देवी तेरहताली, अलवर के यूसुफ भपंग ने धूम मचाई। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

8/15

वहीं जोधपुर कर कोहिनूर लंगा, दिलावर की कच्छी घोड़ी, हरियाणा का बीन नृत्य देखने लायक रहा। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

9/15

जोधपुर के प्रेम भाट का कठपुतली नृत्य, उदयपुर भारती लोक कलामण्डल का कठपुतली शो सुगनाराम भकरणी का भोपा भोपी नृत्य भी आकर्षक रहा। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

10/15

महाराष्ट्र की लावणी, पंजाबी भांगड़ा पर दर्शक झूम उठे। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

11/15

उत्तराखंड का छपेली,राठवा नृत्य, जम्मू कश्मीर का डोंगरी नृत्य, पंजाब का गतका मार्शल आर्ट हैरान कर देने वाला रहा। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

12/15

लोकानुरंजन मेले के प्रथम दिन टाउन हॉल के अंदर हिमाचल के चंद्रमोहन ठाकुर व साथियो ने सिरमौरी नाटी नृत्य प्रस्तुत कर हिमाचल की संस्कृति को साकार किया। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

13/15

हरियाणा का फाग, उत्तराखंड का वीर सहित कालबेलिया और भांगड़ा नृत्य की धूम रही। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

14/15

महाराष्ट्र का लावणी नृत्य ने दर्शकों को अभिभूत किया। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

15/15

अकादमी सचिव महेश पंवार ने कलाकारों को स्वागत सत्कार किया। फोटोज : गिरधारीलाल पालीवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.