जोधपुर

बच्चों का क्लब बनाकर, बताएं उनके अधिकार

फलोदी. उरमूल द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से संचालित लाडो परियोजना के तहत शनिवार को राउमावि मलार में बाल अधिकार क्लब का गठन व बच्चों का आमुखीकरण का आयोजन किया गया।

जोधपुरOct 20, 2018 / 06:16 pm

Manish kumar Panwar

बच्चों का क्लब बनाकर, बताएं उनके अधिकार

फलोदी. उरमूल द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से संचालित लाडो परियोजना के तहत शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मलार में बाल अधिकार क्लब का गठन व बच्चों का आमुखीकरण का आयोजन किया गया।
जिसमें ब्लॉक समन्वयक तेजाराम जयपाल ने बाल अधिकार क्लब के गठन के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते कहा कि बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने, बाल सहभागिता को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। इस अवसर पर उन्हें सामाजिक मूल्यों से अवगत करचाते हुए बाल विवाह रोकथाम, चाईड लाईन 1098 की जानकारी दी गई।
वरिष्ठ अध्यापक जगदीश जयपाल ने बच्चों को बाल विवाह रोकथाम, बालिका शिक्षा, बाल श्रम, बालिका बालिका को समान अधिकारों की जानकारी दी। क्लब में 19 बच्चों को सम्मलित किया गया जिसमें अध्यक्ष अंजली बोहरा, उपाध्यक्ष पुरोषतम प्रकार व सचिव पल्लक को बनाया गया। प्रधानाचार्य शीना विश्नोई ने सभी को धन्यावाद दिया। कार्यक्रम मे परियोजना ब्लाक समन्वयक तेजाराम जयपाल कार्मिक केवलराम, कविता प्रधानाचार्य शीना विश्नोई, स्कूल स्टाफ जगदीश जयपाल, सत्यनारायणसिह, ओकारलाल, कपिल बोहरा, मोखराम विश्नोई सहित बालक- बालिकाओं ने भाग लिया। (कासं)

Home / Jodhpur / बच्चों का क्लब बनाकर, बताएं उनके अधिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.