scriptशहर को स्वच्छ के साथ सुंदर बनाना है: महापौर | Make the city beautiful with clean: Mayor | Patrika News

शहर को स्वच्छ के साथ सुंदर बनाना है: महापौर

locationजोधपुरPublished: Feb 22, 2021 11:57:20 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– स्वच्छ महोत्सव का आगाज

शहर को स्वच्छ के साथ सुंदर बनाना है: महापौर

शहर को स्वच्छ के साथ सुंदर बनाना है: महापौर

जोधपुर।

स्वच्छता सर्वेक्षण में जोधपुर को बेहतर रैंक दिलाने के प्रयास में जुटे नगर निगम दक्षिण की ओर से सोमवार को स्वच्छ महोत्सव का आगाज किया गया। गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। वहीं कोरोना काल में अग्रिम पंक्ति में रहकर जन सेवा करने वालों का भी सम्मान किया गया।
महापौर दक्षिण वनीता सेठ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ. अमित यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उप महापौर किशन लढ्ढा एवं अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। महापौर सेठ ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार जोधपुर को काफी कड़ी चुनौती है। नगर निगम दक्षिण के सभी स्वच्छता सैनिक पूरी मुस्तैदी के साथ शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन हमें इस शहर के नागरिक होने के नाते अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। आयुक्त यादव ने कहा कि पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में 29 वां स्थान हासिल किया, इस बार टॉप 10 शामिल होना लक्ष्य है। इस अवसर पर पार्षद अमरलाल वर्गी, दलपत वैष्णव, अशोक सिंह चौहान, दीपक माथुर, जगदीश नायक, मंजू प्रजापत, पूजा राठी, मीनाक्षी कोठारी व अन्य मौजूद थे।
दक्षिण के नए लोगों का विमोचन

नगर निगम को दो भागों में बांटने के बाद नगर निगम दक्षिण के नए लोगों का सोमवार को विमोचन किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो