scriptMan absconding in robbery Rs 5 lakh arrested while roaming with pistol | पांच लाख रुपए लूट में फरार युवक पिस्तौल लेकर घूमते गिरफ्तार | Patrika News

पांच लाख रुपए लूट में फरार युवक पिस्तौल लेकर घूमते गिरफ्तार

locationजोधपुरPublished: Oct 29, 2023 12:32:47 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- महाराष्ट्र में पांच माह पहले पांच लाख रुपए की लूट में है वांछित

पांच लाख रुपए लूट में फरार युवक पिस्तौल लेकर घूमते गिरफ्तार
पांच लाख रुपए लूट में फरार युवक पिस्तौल लेकर घूमते गिरफ्तार
पांच लाख रुपए लूट में फरार युवक पिस्तौल लेकर घूमते गिरफ्तार
- महाराष्ट्र में पांच माह पहले पांच लाख रुपए की लूट में है वांछित
जोधपुर।
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम के सहयोग से जैसलमेर हाइवे पर तिलवाडि़या फांटा के पास एक युवक को गिरफ्तार कर पिस्तौल और मैग्जीन जब्त की। आरोपी युवक महाराष्ट्र में पांच लाख रुपए लूट के मामले में पांच महीने से फरार है।
पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र में पांच लाख रुपए लूट के मामले में फरार एक युवक के जोधपुर में होने का पता लगा। तलाश के दौरान उसके तिलवाडि़या फांटा के आस-पास होने की सूचना मिली। पुलिस ने तलाश शुरू की और तिलवाडि़या फांटा के पास संदिग्ध हालात में खड़े इसाइयों के कब्रिस्तान में केएमएके बस्ती निवासी रविसिंह 43 पुत्र लक्ष्मणसिंह को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्तौल व मैग्जीन मिली। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर रविसिंह को गिरफ्तार किया गया। वह पांच लाख रुपए लूट के मामले में पांच महीने से फरार है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.