जोधपुर

युवक को कुचलते हुए निकला बजरी डंपर, देरी से पहुंची पुलिस पर लोगों ने किया पथराव, एक पुलिसकर्मी चोटिल

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जोधपुरOct 05, 2018 / 11:46 am

Nidhi Mishra

man crushed under dumper, stone pelting at police by angry people

जयपुर/ जोधपुर। जोधपुर जिले के सालावास रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार देर रात तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर चालक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया। युवक हादसे के कुछ देर बाद तक जीवित था, लेकिन उसे बचाने की जगह डंपर चालक डंपर लेकर फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस देरी से पहुंची तो लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। बाद में अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त के साथ पुलिस ने मामला शांत कराया। पथराव में एक पुलिसकर्मी के चोट लगी है और दो पुलिस वाहनों के शीशे टूटे हैं। मामले की जांच बोरनाड़ा पुलिस कर रही है।
 

बजरी का था डंपर, पुलिस पर लगे मिलीभगत के आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कांकाणी की तरफ से एक डम्पर सालावास रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा। डंपर चालक ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया। हादसे के बाद आस-पास रहने वाले ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। बोरानाडा थाने से दूरी अधिक होने से पुलिस को पहुंचने में समय लग गया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होनें पुलिस पर बजरी माफिया से मिलीभगत करने और देरी से आने के आरोप लगाते हुए पथराव कर दिया। एक बार तो पुलिसवाले भी डर के मारे वापस जीप में बैठ गए। बाद में आसपास के थानों के जाब्ते और आरएएसी की एक टीम को मौके पर बुलाकर मामला जैसे—तैसे शांत कराया गया और शव को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया।

Home / Jodhpur / युवक को कुचलते हुए निकला बजरी डंपर, देरी से पहुंची पुलिस पर लोगों ने किया पथराव, एक पुलिसकर्मी चोटिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.