जोधपुर

जोधपुर में इंश्योरेंस के नाम पर फिर होने लगी है ठगी, वृद्ध लोग बन रहे इनका शिकार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बने एक व्यक्ति ने बासनी के राजीव नगर में सेवानिवृत्त वृद्ध से इंश्योरेंस कराने के नाम पर नौ लाख रुपए एेंठ लिए। इंश्योरेंस न होने व एक लाख रुपए और मांगने पर वृद्ध ने कोर्ट की शरण लेकर बासनी थाने में मामला दर्ज कराया।

जोधपुरJul 09, 2017 / 05:01 pm

Harshwardhan bhati

jodhpur news, man swindled on the name of insurance, swindle in jodhpur, insurance companies in jodhpur, loot in jodhpur, crime news of jodhpur, latest news in hindi

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारी बने एक व्यक्ति ने बासनी के राजीव नगर में सेवानिवृत्त वृद्ध से इंश्योरेंस कराने के नाम पर नौ लाख रुपए एेंठ लिए। इंश्योरेंस न होने व एक लाख रुपए और मांगने पर वृद्ध ने कोर्ट की शरण लेकर बासनी थाने में मामला दर्ज कराया।
जोधपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अभिषेक मुन सिंघवी, मोदी पर यूं भड़के

पुलिस के अनुसार राजीव नगर निवासी गोवर्धन सोनी (74) पुत्र राधाकिशन सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी है। गत अप्रेल में उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। खुद को आरबीआई का बैंक अधिकारी बताने वाले उस व्यक्ति ने इंश्योरेंस कराने का झांसा दिया। वृद्ध उनके झांसे में आ गए और नेफ्ट के मार्फत उस व्यक्ति के बताए खाते में अलग-अलग किस्तों में 8,97,340 रुपए जम करवा दिए।
जोधपुर एनएलयू में रैगिंग, तीन छात्रों को मिली ये कड़ी सजा

इसके बाद उस व्यक्ति ने न तो इंश्योरेंस पॉलिसी की कोई जानकारी दी और न ही कोई नम्बर बताए। तब वृद्ध को ठगी का संदेह हुआ। इसके बाद भी उस व्यक्ति ने एक लाख रुपए की और डिमांड की, लेकिन वृद्ध ने जमा नहीं करवाए। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है। उप निरीक्षक देवाराम को जांच सौंपी गई है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में इंश्योरेंस के नाम पर फिर होने लगी है ठगी, वृद्ध लोग बन रहे इनका शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.