जोधपुर

राजनीति के इस दौर में शहीद सैनिक की नन्ही बेटी ने किया छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

जोधपुरApr 01, 2019 / 10:45 am

Harshwardhan bhati

राजनीति के इस दौर में शहीद सैनिक की नन्ही बेटी ने किया छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

जोधपुर. राजनीति के इस दौर में कहीं उद्धघाटन हो या कोई विशेष आयोजन, हर कोई राजनेता या सेलिब्रिटी को बुलाता है लेकिन रविवार को जेएनवीयू के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष व सिंडिकेट सदस्य दिनेश पंचारिया के कार्यालय का उद्घाटन जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए राजस्थान के प्रभुसिंह की छह वर्षीय बेटी पलक ने किया। इस दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिनंदन-2019 में शहीद सैनिक के पिता चंद्रवीर सिंह और माता राज कंवर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। समारोह में पंचारिया ने शहीद की बेटी के नाम 11 हजार की एफडी उसके दादा को सौंपी। भारत माता की जय के नारों के बीच सभी ने खड़े होकर शहीद प्रभुसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और पुलवामा हमले में शहीदों को नमन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पुराने व नए हिंदी फिल्मी गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.