ओसियां हत्याकांडः कोयला बन चुकी थी 6 महीने की मासूम, शव देखकर पिता बेहोश, अंतिम संस्कार में हर आंखें रोईं
जोधपुरPublished: Jul 21, 2023 10:40:57 am
मासूम के शव को देख हर किसी की आंख भर आई, बोले इससे दर्दनाक और कुछ नहीं
ओसियां। चेराई के रामनगर हत्याकांड में काल का ग्रास बने मासूम का जला शव देखकर हर किसी की आंख भर आईं। जलकर राख हो चुके मासूम की हालत यह थी कि मानो अब वह शव नहीं बड़ा सा कोयला हो। मासूम के हाथ व पैर जलकर अगरबत्ती के समान पतले हो गए। पंजे पूरी तरह से जल चुके थे। चेहरा तो नजर ही नहीं आ रहा था। नाक, मुंह, कान, बाल सब जलकर गायब हो गए थे। जिस किसी ने मासूम का शव देखा रूह कांप गई। पोस्टमार्टम कर रहे चिकित्सकों के भी रोंगटे खड़े हो गए। पिता रेवतराम तो शव देखकर बेहोश हो गया।