जोधपुर

हवा थमते ही 30 डिग्री पार हुआ दिन का तापमान

jodhpur news
 

जोधपुरFeb 24, 2020 / 07:33 pm

Gajendrasingh Dahiya

हवा थमते ही 30 डिग्री पार हुआ दिन का तापमान


जोधपुर. उत्तरी ठंडी हवा थमने और बादल छंटने से सोमवार को तापमापी में पारा चढऩा शुरू हो गया। अधिकांश जगहों पर पारा 30 डिग्री तक पहुंच गया। बाड़मेर में तापमान 31.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। समूचे मारवाड़ में माउंट आबू (6.4 डिग्री) को छोड़ रात का तापमान भी बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पश्चिम राजस्थान के विभिन्न इलाकों में तापमान और बढऩे का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
सूर्यनगरी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री होने से सुबह गुलाबी ठंड थी। सुबह सुबह हल्की धुंध भी छाई रही। इसके बाद तापमान धीरे-धीरे बढकऱ दोपहर तक 29.2 डिग्री हो गया। दिनभर तीखी धूप खिलने से शाम ढलने के बाद भी सर्दी का असर कम ही रहा।देर रात को जरुर सर्दी रही। खुले इलाकों में रहने वाले लोगों को रात को गर्म कपड़े पहनने पड़े। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी एेसा ही मौसम रहा।
जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 15.3 व अधिकतम 29.6 डिग्री रहा। बाड़मेर में रात का पारा 16.2 और दिन का 31.6 डिग्री मापा गया।

Home / Jodhpur / हवा थमते ही 30 डिग्री पार हुआ दिन का तापमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.