scriptmining mafia | mining mafia : खनन माफिया के आगे प्रशासन-पुलिस बेबस क्यों | Patrika News

mining mafia : खनन माफिया के आगे प्रशासन-पुलिस बेबस क्यों

locationजोधपुरPublished: May 26, 2023 11:08:38 pm

Submitted by:

hanuman galwa

अवैध बजरी खनन पर गंभीरता दिखाते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी में कहा कि यह आम धारणा बनाई जा रही है कि राज्य की पुलिस या प्रशासन का खनन माफिया पर कोई नियंत्रण नहीं है और न ही राज्य सरकार की माफिया को वश में करने की दृढ़ इच्छाशक्ति है।

mining mafia : खनन माफिया के आगे प्रशासन-पुलिस बेबस क्यों
mining mafia : खनन माफिया के आगे प्रशासन-पुलिस बेबस क्यों
जोधपुर. अवैध बजरी खनन पर गंभीरता दिखाते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी में कहा कि यह आम धारणा बनाई जा रही है कि राज्य की पुलिस या प्रशासन का खनन माफिया पर कोई नियंत्रण नहीं है और न ही राज्य सरकार की माफिया को वश में करने की दृढ़ इच्छाशक्ति है। कोर्ट ने मुख्य सचिव, खान एवं गृह विभाग के प्रमुख सचिव तथा पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि राज्य में खनन माफिया के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई है और आगे की क्या कार्य योजना है। मामले की अगली सुनवाई एक जून को होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.