scriptहिंदुस्तान के हर घर नल से जल अभियान में इजरायल होगा साझेदार | minister gajendra singh shekhawat on israel tour | Patrika News

हिंदुस्तान के हर घर नल से जल अभियान में इजरायल होगा साझेदार

locationजोधपुरPublished: Nov 17, 2019 07:37:48 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– 8वीं वाटेक समिट आज से

हिंदुस्तान के हर घर नल से जल अभियान में इजरायल होगा साझेदार

हिंदुस्तान के हर घर नल से जल अभियान में इजरायल होगा साझेदार

जोधपुर.
वर्ष 2024 तक हर परिवार को नल-जल योजना साकार करने के लिए भारत इजरायल से भी सहयोग लेगा। इसके लिए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत इजरायल में सोमवार से शुरू हो रही 8वीं वाटेक इजरायल समिट 2019 में शिरकत करेंगे। वे इस समिट के की-नोट स्पीकर्स में शामिल हैं। इजरायल ने वाटर री-साइकिल को रोजमर्रा के जीवन का अभिन्न हिस्सा बना रखा है। वहां घरों से निकलने वाले 80 फीसदी से अधिक जल री-साइकिल किया जाता है। इजरायल के जल प्राधिकरण के मुताबिक यह अनुपात किसी अन्य देश की तुलना में चार गुना अधिक है। शेखावत इजरायल के ऊर्जा मंत्री युवाल स्तेनीत्ज और जल प्रबंधन के क्षेत्र में प्रमुख विशेषज्ञों, इस क्षेत्र में सक्रिय कुछ इजरायली कंपनियों और अन्य संबंद्ध हितधारकों से भी बातचीत करेंगे। शेखावत जल पर भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में स्वच्छ भारत के साथ एक लक्ष्य हर घर तक नल से जल पहुंचाना भी रखा गया है। इसीलिए इस बार जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया। इसके पहले मंत्री जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत बने हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो