बोर्ड परीक्षा प्रश्न-पत्र वितरण को लेकर चूक, जानिए पूरी कहानी
दसवीं बोर्ड परीक्षा
जोधपुर
Published: March 28, 2022 09:21:58 pm
जाेधपुर । जोधपुर में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र सोमवार को सिवांची गेट के पास महेश स्कूल में छह घंटे बाद बंटे। शिक्षा विभाग ने हवाला दिया हैं कि पुलिस जाब्ता समय पर नहीं आया। जबकि गांवों के केंद्राधीक्षकों व अतिरिक्त केंद्राधीक्षकों को विभाग ने सुबह साढ़े सात बजे का समय दिया था। प्रश्न पत्र दोपहर में 12 बजे के बाद बंटे। कई गांव से आए केंद्राधीक्षक धूप में परेशान हुए। मौके पर केंद्राधीक्षक व्यवस्थाओं को कोसते नजर आए। वितरण केंद्र पर शामियाने आदि की व्यवस्थाएं नहीं थी। कई शिक्षकों ने पेड़ में छांव ढूढ़ी और जमीन पर बैठ गए। उधर, ही डीइओ माशि मुख्यालय अमृतलाल ने कहा कि पुलिस गार्ड विलंब से आए। उनकी कोई परेड आदि थी। । हमारी व्यवस्थाएं सुबह साढ़े सात बजे चाकचौबंद थी। बगैर पुलिस के प्रश्न-पत्र भेजना नामुमकिन था। जबकि हमने पुलिस को पत्र दिया था और पुलिस ने साढ़े नौ बजे तक आने का कहा था। इसके बाद भी दस तो कभी ग्यारह बजे कहते-कहते साढ़े बारह बजे तक पुलिस बल आया।
इधर, निदेशालय के आदेशों की अवहेलना
बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के नाम पर कई शिक्षकों को गांवों से शहर बोर्ड परीक्षा सेंटर्स पर लगाया जा रहा है। जबकि निदेशालय ने इसके लिए मना किया था। उसके बावजूद कई केंद्राधीक्षक व शिक्षा विभाग के अधिकारी मनमानी पर उतरे हुए हैं। ऐसे केंद्राधीक्षकों के खिलाफ जिम्मेदार कोई एक्शन नहीं ले रहे है। क्योंकि शहर के ज्यादातर सेंटर्स के केंद्राधीक्षक स्वयं बड़ी अप्रोच रखते है, राजनीतिक प्रेशर के कारण अधिकारी भी इन पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं। निदेशालय के आदेशों की जोधपुर में खुलकर अवहेलना हो रही है।

जोधपुर में बोर्ड परीक्षा प्रश्न-पत्र वितरण को लेकर चूक, जानिए पूरी कहानी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
