scriptयूं मोबाइल छिपा कर जेल में ले जाता धरा गया प्रहरी, इतने मोबाइल देख दंग रह गए अधिकारी | mobile phones were recovered from jail watchman | Patrika News

यूं मोबाइल छिपा कर जेल में ले जाता धरा गया प्रहरी, इतने मोबाइल देख दंग रह गए अधिकारी

locationजोधपुरPublished: Apr 17, 2018 08:45:56 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

आरोपी जेल प्रहरी गिरफ्तार, पन्द्रह दिन में लावारिस मिले 15 मोबाइल

prisoners using mobiles in jail

mobile in jail, police found mobile in jail, jodhpur central jail prisoners, Jodhpur central jail, mobile sim recovered at jodhpur central jail, crime news of jodhpur, jodhpur news

संदीप हुड्डा/जोधपुर. देश की सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर सेन्ट्रल जेल में ड्यूटी पर जा रहे जेल के एक प्रहरी की तलाशी में सोमवार को दो मोबाइल जब्त किए गए। आरोपी जेल प्रहरी जूते व जुराब में दो मोबाइल छिपाकर जेल में बंदी तक ले जाने की फिराक में था। रातानाडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। उधर, जेल में 15 दिन में लावारिस हालत में पन्द्रह मोबाइल भी मिले। थानाधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि जेल में ड्यूटी के लिए सुबह पहुंचे जेल प्रहरियों की आरएसी के जवान तलाशी ले रहे थे। इतने में जेल प्रहरी महेन्द्र जाट के जूते व जुराब में दो मोबाइल छिपे मिले। पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे पाया।
उसे जेल अधीक्षक के पास ले जाया गया, जहां से बाद में रातानाडा थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया। जेल अधीक्षक के मार्फत जेल प्रहरी सुरेश त्रिवेदी ने रातानाडा थाने में निषिद्ध सामग्री ले जाने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने भोपालगढ़ थानान्तर्गत ओस्तरा गांव निवासी महेन्द्र पुत्र हीराराम जाट को गिरफ्तार किया। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि वह जेल में बंद जस्सु नामक बंदी के लिए यह मोबाइल लेकर अंदर जा रहा था। बदले में उसे मोटी राशि दी गई है। जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है। इतनी संख्या में मोबाइल मिलने से एकबारगी जेल की सुरक्षा देखने वाले अधिकारियों में हंडकंप मच गया।
लावारिस हालत में मिले पन्द्रह मोबाइल जब्त

उधर जेल में तलाशी अभियान के चलते बंदी व कैदियों की हालत खराब होने लगी है। पकड़े जाने के डर से बंदी मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामग्री लावारिस फेंकने लगे हैं। गत बारह अप्रेल को जेल में नौ मोबाइल लावारिस मिले थे। इसके अलावा भी 30 मार्च, 31 मार्च, एक अप्रेल, 4 अप्रेल, 10 व 11 अप्रेल को एक-एक मोबाइल लावारिस बरामद हुए थे। इस संबंध में रविवार को रातानाडा थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो