scriptविज्ञान प्रदर्शनी में हुआ छात्रों का मॉडल ब्लास्ट, 6 घायल बच्चों को एमडीएम अस्पताल किया रैफर | Model blast in school exhibition, 6 children injured | Patrika News
जोधपुर

विज्ञान प्रदर्शनी में हुआ छात्रों का मॉडल ब्लास्ट, 6 घायल बच्चों को एमडीएम अस्पताल किया रैफर

-राउमावि कालीबेरी की घटना-घायल बच्चों का एमडीएम अस्पताल में चल रहा उपचार

जोधपुरFeb 28, 2020 / 08:09 pm

जय कुमार भाटी

 विज्ञान प्रदर्शनी में हुआ छात्रों का मॉडल ब्लास्ट,  6 घायल बच्चों को एमडीएम अस्पताल किया रैफर

विज्ञान प्रदर्शनी में हुआ छात्रों का मॉडल ब्लास्ट, 6 घायल बच्चों को एमडीएम अस्पताल किया रैफर

जोधपुर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालीबेरी में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान छात्रों का मॉडल ब्लास्ट हो गया। इस घटना से ६ विद्यार्थी घायल हो गए। स्कूल प्रशासन के मुताबिक एक शरारती विद्यार्थी ने जानबूझकर ज्वलनशील केमिकल डाला, जिस कारण मॉडल ब्लास्ट हो गया। जानकारी अनुसार एक छात्र की मजाक में ज्वललशील केमिकल डालने की गलती से मॉडल ब्लास्ट हो गया। जिन्हें उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रोमा एंड इमरजेंसी उपचार के लिए लाया गया। अस्पताल के बाहर रोष में आए अभिभावकों ने हंगामा किया।
जानकारी अनुसार विद्यार्थी तोप का मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित कर रहे थे। इस बीच छात्रों ने तोप के पाइप में माचिस की तीली का शोरा इकट्टा कर उसमें जले हुए कपूर को सामने कर ा गोला बाहर निकालने का दृश्य बताने चाह रहे थे। इस बीच गर्म पाइप एकदम से ब्लास्ट हो गया। इस कारण ६ छात्रों के चेहरे पर चोटें आ गई। हादसे में नरेश (१४) पुत्र ओमाराम जाट, तेजाराम (१२) पुत्र विसनाराम प्रजापत, मानसिंह (१७) पुत्र रामेश्वर माली, जितेन्द्र (१७), कुलदीप (१६) भीकाराम प्रजापत और श्याम ( १७) पुत्र धनराज घायल हो गए। घटनाक्रम की जानकारी के बाद जोधपुर संभाग स्कूल शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मौके पर स्कूल प्रिंसिपल गायत्री बोहरा, अध्यापक व शिक्षाधिकारी मौके पर आए। घटना के बारे में जानकारी ली। अभिभावकों से समझाइश कर मामला शांत कराने का प्रयास किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो