मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी बिहार और उससे लगते उत्तरी पश्चिमी झारखंड पर डीप डिप्रेशन बना हुआ है जो 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है। दूसरा सिस्टम राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में बना हुआ है, जिसके अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिस्से की तरफ बढ़ने की संभावना है। दोनों सिस्टम के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान में हल्की से लेकर मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को जोधपुर, पाली, सिरोही सहित 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को जोधपुर, नागौर और पाली के लिए ऑरेंज अलर्ट है। मंगलवार को जोधपुर सहित चार जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। बुधवार को सिस्टम का प्रभाव धीमा हो जाएगा।
सूर्यनगरी में बीती रात तेज बारिश हुई। हालांकि उस समय शहर सो रहा था, इसलिए पानी भराव से ज्यादा समस्या पैदा नहीं हुई। सुबह होने तक तेज बारिश रिमझिम में बदल गई। सुबह 10 बजे तक रुक-रुक कर बरसात चलती रही। इस दौरान न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वातावरण में 97त्न नमी होने की वजह से गर्मी और उमस का असर बिल्कुल खत्म हो गया। हालांकि इसके बाद मौसम कुछ खुलने लगा लेकिन दोपहर बाद फिर से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। रात को फिर से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी हल्की से लेकर मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। कई स्थानों पर पानी भरने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।