scriptMP Hanuman Beniwal demands ED to investigate gravel scam | बजरी घोटाले की जांच ईडी से करवाएंगे, जयपुर में देंगे धरना: सांसद हनुमान बेनीवाल | Patrika News

बजरी घोटाले की जांच ईडी से करवाएंगे, जयपुर में देंगे धरना: सांसद हनुमान बेनीवाल

locationजोधपुरPublished: Jun 24, 2023 02:10:36 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

राष्ट्रीय लोकतंत्र पार्टी के सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर लगाए आरोप

hanuman_beniwal_1.jpg
जोधपुर। बजरी ठेकेदार के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेता पार्टनर बन गए हैं। इसके कारण कोई भी नेता बजरी माफिया के खिलाफ आवाज नहीं उठा रहा है। यह बात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में बजरी की रॉयल्टी राशि बढ़ाने के विरोध में चल रहे धरने में कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में देश का सबसे बड़ा बजरी घोटाला हुआ है। बजरी घोटाले की जांच ईडी से करवाने की मांग की। बजरी घोटाले की जांच ईडी से करवाने के लिए जयपुर में धरना दिया जाएगा। इसके लिए ईडी ऑफिस का घेराव भी करेंगे। ईडी को सभी जरूरी दस्तावेज दिए जाएंगे, जिससे यह साबित होगा कि इस पूरे घोटाले में कांग्रेस और भाजपा के नेता शामिल हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.