नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल MP Hanuman Beniwal ने 'पत्रिका' से खास बातचीत में कहा कि पहले करौली फिर जोधपुर और भीलवाड़ा में हुए सांप्रदायिक तनाव के लिए स्थानीय पुलिस व प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार की विफलता भी सामने आई है। इस मामले में दोषी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए थी। जबकि सरकार अपने कुप्रबंधन को छिपाने में लगी हुई है। बेनीवाल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है और इसी के परिणाम स्वरूप प्रदेश में जगह-जगह सांप्रदायिक तनाव के हालात पैदा हो रहे हैं।
जोधपुर मामले को लेकर बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में सरकार की पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम रहे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही करना होना चाहिए तथा इसके बाद जो लोग दंगा भड़काने में शामिल रहे हैं, चाहे वे किसी भी दल या समाज के हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। इन मामलों को लेकर जहां कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी भी केवल धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है और प्रदेश के विकास, रोजगार एवं कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा को भी कोई मतलब नहीं रह गया है।
रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल MP Hanuman Beniwal ने कहा कि उनकी पार्टी शीघ्र ही जोधपुर से राज्य सरकार के खिलाफ हुंकार भरेगी और आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए बेरोजगारों को रोजगार, टोल मुक्त व अपराध मुक्त राजस्थान, कानून का राज एवं किसान कर्ज माफी आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ हुंकार भरी जाएगी और जरूरत पड़ी तो जयपुर के बाद दिल्ली भी कूच किया जाएगा। इस दौरान बेनीवाल के साथ रालोपा के प्रदेश अध्यक्ष भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं बावड़ी प्रधान प्रतिनिधि राजूराम खोजा समेत कई जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।