scriptसमर्थन मूल्य पर रबी खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन आज से | MSP Purchase: Registration for rabi crops begins 15 October | Patrika News

समर्थन मूल्य पर रबी खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन आज से

locationजोधपुरPublished: Oct 14, 2019 08:20:33 pm

jodhpur news
 

corona-havoc-purchase-stopped-from-farmers-for-rescue

समर्थन मूल्य पर रबी खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन आज से


जोधपुर. प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण मंगलवार से शुरू किया जा रहा है। प्रदेश में 319 केन्द्रों पर मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की 1 नवम्बर से और 7 नवम्बर से मूंगफली खरीद प्रस्तावित है। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों पर प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक की गई है। निर्धारित शुल्क देकर किसान पंजीयन करा सकता है। केन्द्र सरकार को मूंग की 3 लाख मीट्रिक टन, उड़द 96 हजार, सोयाबीन 3.54 लाख और मूंगफली 3.07 लाख मीट्रिक टन की खरीद के लक्ष्य भेजे गये हैं। केन्द्र से अनुमति मिलते ही खरीद शुरू की जाएगी। वर्ष 2019-20 के लिए मूंग के लिए 7050 रुपए, उड़द के लिए 5700 रुपए, मूंगफली के लिए 5090 रुपए और सोयाबीन के लिए 3710 रुपए प्रति क्विंटल प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया है। किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए खरीद केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार तौल-कांटे लगाए जाएंगे। पर्याप्त संख्या में बारदाना उपलब्ध कराया जाएगा। पंजीकरण के दौरान भामाशाह कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी एवं बैंक पासबुक देनी होगी। भामाशाह कार्ड नहीं होने की स्थिति में ई-मित्र पर तत्काल ही भामाशाह के लिए एनरोलमेंट किया जाएगा। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन कराया जाएगा। उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए मान्य नहीं होगा। किसान के पंजीकृत मोबाइल नम्बर आधार कार्ड और बैंक खाता भामाशह कार्ड से लिंक होना चाहिए ताकि ऑनलाइन भुगतान के समय परेशानी नहीं हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो