Murder : पति की मौत पर पत्नी का सनसनीखेज आरोप
- शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पति की हत्या
जोधपुर
Published: August 06, 2022 10:10:54 am
लोहावट.
जिले के लोहावट थानान्तर्गत (Police station Lohawat) जालोड़ा गांव (Jaloda village) की राजीव गांधी लिफ्ट केनाल (Rajeev Gandhi lift cannal) में दो दिन पूर्व गिरे एक व्यक्ति का (A man's body found in lift cannal) शव मिलने के मामले में पत्नी ने एक व्यक्ति के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाते हुए हत्या का (Murder alligence by wife) मामला दर्ज कराया। उसका आरोप है कि आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था, लेकिन ऐसा नहीं करने पर पति की हत्या कर उसे भी जान से मारने की धमकियां दी।
पुलिस ने बताया कि जैसलमेर निवासी एक महिला ने पति की हत्या का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि गत तीन अगस्त की शाम जालोड़ा के एक व्यक्ति ने उसे फोन कर कहा कि उसके पति की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया है। उसने महिला को भी धमकियां दी। फिर फोन काट दिया।
महिला का आरोप है कि कुछ समय पहले आरोपी उसके गांव आया था। वह महिला से जबरदस्ती करने की फिराक में था। उसने महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था, लेकिन महिला ने विरोध जताया था। साथ ही उसे मना कर दिया था। तब उसने पति को जान से मारने की धमकियां दी थी।
आरोप है कि आरोपी ने उसके पति को मिलने के लिए जालोड़ा बुलाया था। फिर उसे अपने घर ले जाकर खाने में बेहोशी की दवा पिला दी थी। उसे बोलेरो धोने के बहाने जबरन नहर ले जाया गया था, जहां मारपीट कर नहर में गिरा दिया था।
पुलिस ने तलाश के बाद गगाड़ी पंपिंग स्टेशन के पास मृतक का शव बाहर निकलवाया। फिर बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

Murder : पति की मौत पर पत्नी का सनसनीखेज आरोप
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
