scriptशादियों पर बढ़ रहे खर्च के बीच आई ये अच्छी खबर, गुड़ के खर्च में होगी 35 जोड़ों की सगाई | muslim community mass wedding in jodhpur | Patrika News

शादियों पर बढ़ रहे खर्च के बीच आई ये अच्छी खबर, गुड़ के खर्च में होगी 35 जोड़ों की सगाई

locationजोधपुरPublished: Nov 15, 2018 03:13:41 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

मुस्लिम नागोरी तेलियान समाज का सगाई समारोह 21 को
 

mass wedding ceremony

muslim community in jodhpur, mass wedding, simple marriage, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. शादी समारोह आदि पर बढ़ रहे खर्चों को लेकर मच रही होड़ के बीच एक अच्छी खबर आई है। मुस्लिम जमाअत नागौरी तेलियान समाज का सामूहिक सगाई समारोह 21 नवंबर को होगा। इसमें 35 जोड़ों की सगाई होगी। प्रवक्ता मो इस्हाक जंगी ने बताया कि समाज में सामान्यत: एक जोड़े के सगाई पर 50 हजार से 1 लाख रुपए तक खर्च आता है। इसलिए सामूहिक का निर्णय लिया गया है। इसमें होने वाली सगाई का कुल खर्च सिर्फ सवा पांच किलो गुड़ होगा। सामूहिक विवाह कमेटी के अध्यक्ष मो.फ ारूक बैलिम ने बताया कि समाज में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के संकल्प के साथ कुरीतियों को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत अगले माह सामूहिक विवाह भी आयोजित जाएगा। इस अवसर पर बाबूभाई राठौड़, निसार , मास्टर अ.गनी, अ.करीम , अ.वहीद गजधर, जाकिर हुसैन पठान सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे। उम्मीद है कि इस तरह के आयोजन होने से लोगों में सादा समारोह का प्रचलन बढ़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो