script

National Girl Child Day 2022 : कलक्टर ने बेटियों से पूछा क्या बनना चाहते हो, यह आया जवाब…

locationजोधपुरPublished: Jan 24, 2022 10:23:46 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

Beti Bachao Beti Padhao योजना अंतर्गत National Girl Child Day पर सोमवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तर पर बालिका सम्मान समारोह राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हुआ।

National Girl Child Day : कलक्टर ने बेटियों से पूछा क्या बनना चाहते हो, यह आया जवाब...

National Girl Child Day : कलक्टर ने बेटियों से पूछा क्या बनना चाहते हो, यह आया जवाब…

जोधपुर. Beti Bachao Beti Padhao योजना अंतर्गत National Girl Child Day पर सोमवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तर पर बालिका सम्मान समारोह राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हुआ।
जिला कलक्टर ने उपस्थित बालिकाओं के साथ संवाद किया। उनसे Futue के सपनों और लक्ष्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खुद पर आत्मविश्वास रखकर यदि पूरे मनोयोग के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जाए तो निसंदेह सफलता मिलेगी। बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ Sports पर भी ध्यान देने की सलाह दी। राजकीय विद्यालयों से शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण उच्च वरीयता प्राप्त 11 बालिकाओं एवं कक्षा बारवहीं में उत्तीर्ण उच्च वरीयता प्राप्त 11 बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत दस हजार रुपए प्रति बालिका प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए गए।
यह तीन विद्यालय में भी सम्मानित
बालिका नामांकन में सर्वाधिक उपलब्धि वाले तीन सरकारी विद्यालय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमबी फलोइी, श्रीछगनराज चौपासनी वाला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोरी गेट, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल की प्रबंधन समितियों को दस-दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए।
जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की प्रकाशित ‘सशक्त नारी सशक्त समाज पुस्तिका’ का भी विमोचन किया।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक परसाराम विश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रात: आकाशवाणी पर एक क्विज का आयोजन हुआ। इसमें विजेताओं को 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। ऑनलाइन मेरे सपने मेरी उड़ान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। एडीएम द्वितीय राजेंद्र डांगा, प्रशिक्षु आईएएस सोहनलाल, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा प्रेमचन्द्र संाखला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खींचड उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो