scriptराष्ट्रीय लोक अदालत आज | National Lok Adalat today | Patrika News

राष्ट्रीय लोक अदालत आज

locationजोधपुरPublished: Sep 14, 2019 12:27:50 am

Submitted by:

yamuna soni

राजस्थान हाईकोर्ट सहित राज्य की सभी अधीनस्थ अदालतो में शनिवार को तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी।

राष्ट्रीय लोक अदालत आज

राष्ट्रीय लोक अदालत आज

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट (rajasthan highcourt) सहित राज्य की सभी अधीनस्थ अदालतो में शनिवार को तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) आयोजित की जाएगी।

राजस्थान हाईकोर्ट में इसके लिए एक विशेष पीठ सहित छह पीठ गठित की गई है। प्रथम पीठ में न्यायाधीश संदीप मेहता के साथ मनोनीत सदस्य अधिवक्ता चन्द्रशेखर कोटवानी, द्वितीय पीठ में न्यायाधीश विजय विश्नोई के साथ सदस्य अधिवक्ता रविन्द्रकुमार चारण, तृतीय पीठ में न्यायाधीश डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी के साथ सदस्य अधिवक्ता अनिलकुमार सिंह, चतुर्थ पीठ में न्यायाधीश दिनेश मेहता के साथ सदस्य अधिवक्ता विवेक श्रीमाली और पंचम पीठ में न्यायाधीश विनीतकुमार माथुर के साथ सदस्य अधिवक्ता सुनील मेहता राजीनामे योग्य मामलो पर सुनवाई करेंगे।
अतिरिक्त विशेष पीठ न्यायाधीश दिनेश मेहता व सदस्य अधिवक्ता वंदना भंसाली की गठित की गई है।

जिला और सत्र न्यायालय में 22 बेंच गठित

जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 16 हजार, 563 प्रकरण रखे गए हैं। इसमें से 8 हजार, 271 मुकदमे प्रि लिटिगेशन के हैं। राज्य विधिक सहायता प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत जिला न्यायालय परिसर में कुल 22 बेंच का गठन किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो