scriptराष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी, सुलझेंगे कई मामले | National Lok Adalat will be established, many cases will be solved | Patrika News
जोधपुर

राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी, सुलझेंगे कई मामले

जोधपुर.राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ( National Lok Adalat ) और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ( Rajasthan State Legal Services Authority ) के निर्देशानुसार 14 दसंबर को वर्ष 2019 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत ( National Lok Adalat ) का आयोजन किया जाएगा , जिसमें कई मामलों का निस्तारण होगा।
 

 

जोधपुरOct 12, 2019 / 05:16 pm

M I Zahir

National Lok Adalat will be established, many cases will be solved

National Lok Adalat will be established, many cases will be solved

जोधपुर.राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ( National Lok Adalat ) और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ( Rajasthan State Legal Services Authority ) के निर्देशानुसार 14 दसंबर को वर्ष 2019 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत ( National Lok Adalat ) का आयोजन किया जाएगा , जिसमें कई मामलों का निस्तारण होगा। इसमें प्री-लिटिगेशन और लंबित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दांडिक अपराध, अंतर्गत धारा 138, परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एम.ए.सी.टी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (चोरी के अलावा) मजदूरी भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले, अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि का निस्तारण किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर, जोधपुर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सैशन न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास ने बताया कि मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 14 दिसंबर को प्रस्तावित चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में पदस्थापित सभी न्यायिक अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें विस्तृत दिशानिर्देश प्रदान कर दिए गए हैं। साथ ही अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करने पर जोर दिया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सिद्धेश्वरपुरी ने बताया कि आगामी दिनों में अधिवक्ताओं, प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, बैंक, बीमा कंपनी, श्रम विवाद, राजस्व विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी और दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

Hindi News / Jodhpur / राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी, सुलझेंगे कई मामले

ट्रेंडिंग वीडियो