scriptसभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक उपकरण वितरण | Necessary equipment distribution in all health centers | Patrika News

सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक उपकरण वितरण

locationजोधपुरPublished: May 17, 2021 10:51:34 am

Submitted by:

Nandkishor Sharma

 
विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत कोरोना वॉरियर्स को बांटे मास्क

सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक उपकरण वितरण

सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक उपकरण वितरण

जोधपुर. कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सभी आवश्यक उपकरण वितरण के लिए मंडोर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बीड़ा उठाया है। एसोसिएशन सदस्यों के सहयोग से अध्यक्ष दिनेश सोनी के नेतृत्व में नयापुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल , सेटेलाइट मथानिया , ओसियां , बावड़ी , और जेलू गगाड़ी के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मांग के अनुसार थर्मल स्कैनर , ऑक्सोमीटर , ग्लूकोमीटर , ऑक्सीजन फ्लो मीटर , बीपी उपकरण, एन 95 मास्क , फेस शील्ड , एग्जामिनेशन ग्लव्स , हैण्ड सेनेटाइजर आदि सामग्री का वितरण किया गया। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मंडोर के पांचो थानों में सेवारत कोरोना वॉरियर्स को मास्क आदि तथा ग्रामीण स्तर पर उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम को आवश्यक चिकित्सा सामग्री का किट बना कर दिया गया । इसमें जयनारायण सांखला, कुशलराज धारीवाल, सुरेश गहलोत, दिलीप सिंह गहलोत का सहयोग रहा। मंडोर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में 19 मई सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
श्रमिकों को पिलाया काढ़ा

युवा उद्यमी टीम सुरेश सोनी , झूमर सांखला , मोहित बंग हरेंद्रसिंह घड़ाव , जसाराम देवड़ा , राजकुमार मुथा , मुकेश गांधी द्वारा मंडोर औद्योगिक क्षेत्र की 300 फैक्ट्रियों में कार्यरत मजदूर व कर्मचारियों को मंडोर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से 2-2 बोतल काढा निशुल्क वितरण किया गया ।
सचिव जितेंद्र कच्छावाह द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर निवेदन किया गया कि मंडोर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में वैक्सीन लगाने एवं स्वास्थ्य जांच के लिए कैंप लगाया जाए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो