जोधपुर

डोर टू डोर कचरा संग्रहण में लापरवाही

नगर निगम ने संबंधित फर्म को दी अनुबंध के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की चेतावनी

जोधपुरApr 13, 2019 / 09:23 pm

Abhishek Bissa

डोर टू डोर कचरा संग्रहण में लापरवाही

नगर निगम ने संबंधित फर्म को दी अनुबंध के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की चेतावनी
जोधपुर. नगर निगम में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के कार्य में ढिलाई बरती जा रही है। इसके लिए नगर निगम ने संबंधित फर्म को अब कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
नगर निगम ने वार्ड संख्या 3,6,7 व 8 में घर-घर विभिन्न प्रतिष्ठानों व दुकानों से कचरा संग्रहण, सडक़ सफाई से एकत्रित कचरे को निगम के काजरी ढेर तक परिवहन करने का कार्यादेश द सिरसा बंशीवट कॉपरेटिव एल/सी सोसायटी लिमिटेड सिरसा को दिया है। हाल ही में वार्ड संख्या 6 के प्रभारी सफाई अधिकारी की रिपोर्ट में कई कचरा स्थलों से समय पर कचरा नहीं उठाया गया। जबकि निगम ने फर्म को पहले भी मौखिक रूप से सूचित किया था। फर्म ने पहले भी कई जगहों से कचरा नहीं उठाया था। निगम ने समस्त घरों व निर्धारित कचरा स्थलों से समय पर कचरा नहीं उठाने पर अनुबंध के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की चेतावनी दी है। नगर निगम के अधिशाषी अभियंता राहुल गुप्ता ने बताया कि घर-घर कचरा संग्रहण का काम अभी शुरू हुआ है। प्रेक्टिकल समस्याएं आ रही है, लोगों की शिकायत पर नोटिस दिया है। पहले फर्म को गाडिय़ों की समस्याएं थी, अब नई गाडिय़ा आ गई। फर्म ने सोमवार से सारा कार्य व्यवस्थित ढंग से करने के लिए कहा है। हालांकि हमने कमियां सुधारने के लिए नोटिस दिया। घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य हर स्तर पर सफलतापूर्वक करना है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.