जोधपुर

कोरोना के नए फेज की अब नवंबर-दिसंबर में आशंका

सर्दियों में पनपता है हर कोई वायरस

जोधपुरOct 22, 2020 / 01:23 pm

जय कुमार भाटी

कोरोना के नए फेज की अब नवंबर-दिसंबर में आशंका

जोधपुर. कोरोना संक्रमण को सामने आए नवंबर-दिसंबर माह में एक साल हो जाएगा। चीन के वुहान शहर से कोरोना की शुरुआत हुई थी। वहीं कोरोना का जोधपुर में पहला केस मार्च में प्रथम फेज के साथ शुरू हुआ था। अगस्त-सितंबर में कोरोना ने सबसे क्रूर चेहरा दिखाया। वहीं चिकित्सक विशेषज्ञों को उम्मीद है कि आने वाले नवंबर-दिसंबर माह में कोरोना बढ़ता है उसका वह तृतीय फेज होगा। हालांकि तृतीय फेज को रोकने में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाकर बाहर निकलना विभिन्न सावधानियां कारगर बताई जा रही है।
हर कोई वायरस सर्दियों में पनपता है: डॉ. खत्री
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. पीके खत्री के अनुसार हरेक वायरस को शह सर्दियों का मौसम देता है, लेकिन ये एक एेसा वायरस है जो सर्दियों में शुरू होता है, गर्मियां-बारिश सहित कई सीजन इसने देख ली। अब नवंबर-दिसंबर में तापमान कम होगा, इसका नया रूप क्या होगा, ये कहना बड़ा मुश्किल होता जा रहा है। खतरनाक बात ये है कि इस वायरस ने राजस्थान में ३८-४० डिग्री तापमान तक सहन कर लिया।
अब स्वाइन फ्लू का खतरा
वहीं अगले माह से जोधपुर में स्वाइन फ्लू केस सामने आने की आशंका बनी हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक स्वाइन फ्लू सीजन भी नवंबर-दिसंबर के साथ शुरू हो जाता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.