मौसम विभाग के अनुसार उड़ीसा व आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र होने से बुधवार को एक नया सिस्टम बनेगा जो बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसून की शाखा को ट्रिगर करेगा। इसके असर से फिर से बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएगी। अगले एक सप्ताह तक बारिश की संभावनाएं बनी हुई है।
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री रहने के साथ सुबह से ही अत्यधिक नमी ने लोगों को पसीना पसीना कर रखा था। दोपहर होते होते भयंकर उमस हो गई। बादलों के बीच धूप निकलने से चिपचिपे मौसम में लोग बैचेन हो गए। अधिकतम तापमान भी उछलकर 38 डिग्री पर आ जाने से दम घुटने जैसी गर्मी का अहसास हुआ। लेकिन अपराह्न साढ़े तीन बजे मौसम बदलना शुरू हुआ और कुछ ही देर में आसमां में काली घटाएं छा गई। थोड़ी देर बाद तो तेज बारिश शुरू हो गई। आधे घण्टे तक अच्छी बारिश हुई। जिले के शेरगढ़ में 6.1 मिमी बरसात हुई, शेष हिस्सों में लगभग सूखा रहा।
छतों पर लिया नहाने का आनंद उमस भरे दिन के बाद अपराह्न को तेज बारिश से शहरवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ गिर रही तेज बौछारों में भीगने के लिए बच्चे, युवा और गृहिणियां छतों पर चढ़ गए और नहाने का आनंद उठाया। बारिश के बाद एक बार तो उमस और गर्मी से राहत मिल गई, लेकिन रात को नमी बढ़ने से फिर उमस ने परेशान करना शुरू कर दिया।
जैसलमेर में पारा 40 डिग्री पर जैसलमेर में तेज गर्मी रही। वहां न्यूनतम तापमान 28.4 और अधिकतम 39.4 डिग्री पर पहुंच गया। बाड़मेर में भी ऐसा ही मौसम रहा। वहां रात का पारा 29.6 व दिन का 37.4 डिग्री मापा गया। नागौर में पारा 39.1 डिग्री पर पहुंचा। जालोर में दोपहर में पारा 37.6 डिग्री रहा। वहां 6.5 मिमी बारिश मापी गई।