scriptजोधपुर को मिला एक और ‘हमसफर’ का साथ, इस ट्रेन की सुविधाएं कर देंगी आपको हैरान | new train humsafar started in jodhpur | Patrika News

जोधपुर को मिला एक और ‘हमसफर’ का साथ, इस ट्रेन की सुविधाएं कर देंगी आपको हैरान

locationजोधपुरPublished: Jun 02, 2018 10:12:40 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

रेलमंत्री जोधपुर-बांद्रा-जोधपुर हमसफर एक्सप्रेस को आज दिखाएंगे हरी झण्डी

trains at jodhpur railway station

humsafar train route, humsafar train details, humsafar train, humsafar train online booking, HumSafar Train Latest News In HIndi, union minister piyush goyal, Piyush Goyal, Indian Railways, jodhpur railway station, jodhpur news

अमित दवे/जोधपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे जोधपुर मण्डल को भगत की कोठी (जोधपुर)-बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर ) एक्सप्रेस के रूप में 20 दिन के अंदर ही दूसरी हमसफर ट्रेन मिली है। भगत की कोठी स्टेशन से रेलमंत्री पीयूष गोयल शनिवार रात 8.15 बजे हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व केन्द्रीय विधि राज्यमंत्री पीपी चौधरी उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नारायणलाल पंचारिया, रामनारायण डूडी, शहर विधायक कैलाश भंसाली व महापौर घनश्याम ओझा होंगे। इससे पहले 14 मई को उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मण्डल की पहली हमसफर रेलसेवा ‘ताम्बरम’ एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन जोधपुर से मुम्बई के बीच चलेगी।
अत्याधुनिक सुविधायुक्त

– ट्रेन में कुल 20 डिब्बें, जिसमें18 थर्ड एसी, 2 पॉवर कार।
– ट्रेन में प्रत्येक सीट नम्बर अंग्रेजी के साथ ब्रेल लिपि में मिलेंगे।
– प्रत्येक कोच में 6 सीसीटीवी कैमरे।
– प्रत्येक कोच में में हॉट केस, फ्रिजर आदि की सुविधा।
– शौचालय में ऑटोमेटिक ऑडोर कंट्रोल सिस्टम, शॉवर, मोडिफाइड नल, हैण्ड वॉश सुविधा।
– प्रत्येक कोच व शौचालय में फायर अलार्म (धूम्रपान करते ही बजेगा अलार्म )।
– कोच में डिस्प्ले बोर्ड से मिलेगी गन्तव्य स्थल की जानकारी।
– हर सीट के पास डस्टबिन।
– मोबाइल चार्ज करने के लिए हर सीट पर चार्जर।
रेल मंत्री गोयल आज कई कार्यक्रमों होंगे शामिल


रेल मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को जोधपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात दस बजे विशेष विमान से दिल्ली प्रस्थान करेंगे। भाजपा की विज्ञप्ति की अनुसार गोयल दोपहर 1.45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां शाम साढ़े पांच बजे एम्स ऑडिटोरियम में जोधपुर शहर और देहात जिला भाजपा की ओर से आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को मुख्य वक्ता की हैसियत से सम्बोधित करेंगे। मोदी सरकार के चार साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व सांसद गजसिंह करेंगे। गोयल रात 8.15 भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से जोधपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
लिया व्यवस्थाओं का जायजा

केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, महापौर घनश्याम ओझा, उप महापौर देवेन्द्र सालेचा, महामंत्री महेन्द्र मेघवाल, संयोजक राजेन्द्र राठी के साथ एम्स ऑडिटोरियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद पदाधिकारियों की बैठक में कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो