scriptबुड़किया में रात्रि चौपाल, उमड़ी फरियादियों की भीड़ | Night chaupal in Budakiammm | Patrika News

बुड़किया में रात्रि चौपाल, उमड़ी फरियादियों की भीड़

locationजोधपुरPublished: Feb 25, 2021 12:11:03 am

Submitted by:

pawan pareek

ग्रामीणों की जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार शाम को भोपालगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के बुड़किया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल हुई।

बुड़किया में रात्रि चौपाल, उमड़ी फरियादियों की भीड़

बुड़किया में रात्रि चौपाल, उमड़ी फरियादियों की भीड़

भोपालगढ़(जोधपुर) . ग्रामीणों की जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार शाम को भोपालगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के बुड़किया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल हुई।
इसमें क्षेत्रीय उपजिला कलक्टर जवाहरराम चौधरी की अगुवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों की ब्लॉक स्तर से जुड़ी समस्याओं का हाथोंहाथ समाधान किया। वहीं सरपंच गुड्डीदेवी रामदेव सियाग ने पंचायत क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत कराया।
बुड़किया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर क्षेत्रीय उपजिला कलक्टर जवाहरराम चौधरी की अध्यक्षता एवं सरपंच गुड्डीदेवी रामदेव सियाग की मौजूदगी में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं व किसानों ने भाग लेकर अपनी-अपनी जनसमस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी।
जबकि सरपंच गुड्डीदेवी सियाग ने पंचायत क्षेत्र की बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा व चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाओं एवं इनसे जुड़ी सामूहिक समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाकर इनके निस्तारण की मांग की। जिस पर उपजिला कलक्टर जेआर चौधरी लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को न केवल मौके पर ही इनके निस्तारण के निर्देश दिए, बल्कि ब्लॉक व स्थानीय स्तर की समस्याओं का मौके पर ही निदान कर लोगों को राहत प्रदान की गई।
रात्रि चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्रीय तहसीलदार मनोहरसिंह, विकास अधिकारी शिवदानसिंह मेघवाल बासनी सेजां, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीपसिंह चौधरी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी मनोहरलाल मीणा, सहायक अभियंता सुरेन्द्र सेंवर डिस्कॉम, जयनारायण मेहरा जलदाय विभाग, उपसरपंच राजेन्द्रनाथ, ग्राम विकास अधिकारी मुकेन्द्रसिंह व हल्का पटवारी गुमानराम सहित जलदाय, शिक्षा, चिकित्सा, पीडब्ल्यूडी, राजस्व, महिला व बाल विकास तथा कृषि सहित विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ हल्का पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो