जोधपुर में आज से बढ़ सकता है रात्रिकालीन कफ्र्यू का समय
जोधपुर। कोरोना की दूसरी लहर के कारण भवायह होने हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइड लाइन व आदेश जारी किए हैं। इसके तहत जिला कलक्टर्स को अपने हिसाब से रात्रिकालीन कफ्र्यू का समय घटाने या बढ़ाने का अधिकार दिया है। ऐसे में जोधपुर में सोमवार को नया समय तय हो सकता है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन इस पर विचार कर रहे हैं। वर्तमान में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कफ्र्यू लागू है, दुकान रात 9 बजे ही बंद करने के आदेश हैं। कक्षा 1 से 9 और कॉलेज में अंतिम वर्ष के अलावा अन्य कक्षाएं बंद रहेगी। यदि स्कूल में कोविड पॉजीटिव संक्रमित आते हैं तो जिला शिक्षा अधिकारी उन्हें बंद करवा सकेगा। रेस्टोरेंट भी दायरे में
रेस्टोरेंट भी अब रात्रिकालीन कफ्र्यू की पालना करनी होगी। सिर्फ टेक अवे की सुविधा रहेगी। वर्तमान में रेस्टोरेंट रात्रिकालीन कफ्र्यू में छूट की पात्रता रखते हैं, इस पर सीएम के समक्ष अधिकारियों ने चिंता जताई थी। किसी भी शादी समारोह में 100 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो पाएंगे।