वर्तमान में ऑटो रिपेयर, साइकिल रिपेयर और पेट्रोल पंपों पर सामान्य हवा के पंप लगे हुए हैं जो वायुमण्डलीय हवा को अपने अंदर स्टोर करके प्रेशर के साथ टायरों में भरी जाती है। वायुमण्डलीय हवा में 78 प्रतिशत नाइट्रोजन, 21 प्रतिशत ऑक्सीजन और शेष एक प्रतिशत अन्य गैसें हैं। ऑक्सीजन गैस ज्वलनशील होती है। टायरों में कम मात्रा में होने के बावजूद गर्मी में टायर को गर्म कर देती है। नाइट्रोजन पंप में 99 प्रतिशत नाइट्रोजन होती है। यह टायरों को ठंडा रखती है। सामान्य हवा का पंप 30 से 35 हजार रुपए में आता है जबकि नाइट्रोजन पंप 90 से 1 लाख रुपए में आता है।
पंक्चर होने पर आसानी से पहुंच पाएंगे टायर पंक्चर होने पर सामान्य हवा तेजी से बाहर निकलती है। ऐसे में पंक्चर रिपेयर दुकान तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। नाइट्रोजन धीरे-धीरे निकलती है। टायर में एक बार नाइट्रोजन भराने के बाद काफी दिनों तक टायर का प्रेशर देखने की जरुरत नहीं पड़ती है।
हर टायर में नहीं भरते नाइट्रोजन श्रीराम फिलिंग स्टेशन के जयदीप विश्नोई ने बताया कि अगर किसी को टायर में नाइट्रोजन भरवानी है तो पहले सामान्य हवा को पूरा खाली करना पड़ता है। नाइट्रोजन वाले टायरों में बाद में सामान्य हवा नहीं भरी जाती है।
नाइट्रोजन भरे हुए टायर के फायदे - टायर के रनिंग टेम्परेचर को कम करती है। - यह ऑक्सीजन की तुलना में अधिक स्थायी है इसलिए देरी से टायर से निकलती है। - ड्राईविंग क्वालिटी में सुधार होता है।
- टायर का जीवन बढ़ता है। - नाइट्रोजन रिम या टायर सामग्री के साथ प्रतिक्रिया नहीं करती। ऑक्सीजन टायर में मौजूद नमी के साथ क्रिया करके आसपास जंग लगा देती है। ------------------------
अगले सप्ताह से फ्री सुविधा हमनें पंप का ऑर्डर दे दिया है। अगले सप्ताह से वाहन चालकों को फ्री में नाइट्रोजन गैस की सुविधा उपलब्ध होगी। शुभम गुलेच्छा, नमन फ्यूल सेंटर रातानाडा