scriptसेतरावा में सरपंच उपचुनाव को लेकर आमसभा में नहीं बनी सहमति | No consensus made in the General Assembly regarding Sarpanch by-election | Patrika News
जोधपुर

सेतरावा में सरपंच उपचुनाव को लेकर आमसभा में नहीं बनी सहमति

ग्राम पंचायत सेतरावा में सरपंच पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवार मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार है। सेतरावा के गत सरपंच चुनाव में ग्रामीणों ने आमसहमति बनाकर अनन्तराम शर्मा को निर्विरोध सरपंच बनाया था।

जोधपुरMar 20, 2017 / 01:20 am

Harshwardhan bhati

No consensus made in the General Assembly

No consensus made in the General Assembly

ग्राम पंचायत सेतरावा में सरपंच पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवार मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार है। सेतरावा के गत सरपंच चुनाव में ग्रामीणों ने आमसहमति बनाकर अनन्तराम शर्मा को निर्विरोध सरपंच बनाया था।
सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर ओबीसी वर्ग में आने वाले अनन्तराम शर्मा (सेवग) को सरपंच कुर्सी पर बिठाकर एकता व आपसी भाईचारे का परिचय दिया था। लेकिन उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर गत 22 सितम्बर 2016 का अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था। 
इसके बाद गत 26 सितम्बर 2016 को उनका पक्ष सुनने के सेतरावा सरपंच का पद रिक्त घोषित कर दिया था। बाद में सामान्य वर्ग के उपसरपंच मेहताबसिंह को सेतरावा के सरपंच का पदभार दिया गया।
नहीं कायम हो सकी आमराय

सेतरावा में सरपंच पद को लेकर आमराय बनाने के लिए ग्रामीणों की एक आमसभा रविवार को कस्बे में हुई। इसमें सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया। कुछ नामों पर चर्चा भी हुई। लेकिन आखिरकार किसी भी नाम पर आमसहमति नहीं बन पाई। आखिर सभा बेनतीजा रहीं।
ये है चुनाव कार्यक्रम

सरपंच पद के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा जारी उपनिर्वाचन सुचना के अनुसार 22 मार्च को प्रात: 8 पुर्वान्ह से 11 बजे पूर्वान्ह के मध्य ग्राम पंचायत मुख्यालय सेतरावा (नाम) परिदत्त किए जा सकेंगे। 
नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए इसी स्थान पर 11:30 पूर्वान्ह लिए जाएंगे। अभ्यर्थी रिटर्निग अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थित होकर दोपहर तीन बजे अपराह्न से पूर्व परिदत्त अपने नाम वापस लेने की सूचना दे सकता हैं। 
निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 26 मार्च को सुबह 8 से शाम 5 बजे के मध्य मतदान करवाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो