जोधपुर

राजस्थान के 25 हजार स्कूलों में नहीं है बिजली, विधानसभा में सवाल-जवाब होने के बावजूद नहीं होती व्यवस्था

प्रदेश के सरकारी स्कूल सुविधा-संसाधन की कमी से जूझ रहे हैं। सरकारी रिकॉर्ड अनुसार प्रदेश के 25 हजार से अधिक स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है। इनमें 23 हजार, 8 सौ, 72 स्कूल प्राथमिक और 18 सौ, 2 स्कूल उच्च प्राथमिक हैं।

जोधपुरDec 31, 2019 / 03:04 pm

Harshwardhan bhati

राजस्थान के 25 हजार स्कूलों में नहीं है बिजली, विधानसभा में सवाल-जवाब होने के बावजूद नहीं होती व्यवस्था

अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. प्रदेश के सरकारी स्कूल सुविधा-संसाधन की कमी से जूझ रहे हैं। सरकारी रिकॉर्ड अनुसार प्रदेश के 25 हजार से अधिक स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है। इनमें 23 हजार, 8 सौ, 72 स्कूल प्राथमिक और 18 सौ, 2 स्कूल उच्च प्राथमिक हैं। बच्चे अंधेरे में पढऩे को मजबूर हैं। सरकार इन स्कूलों में हर बार रिपोर्ट तैयार करवाती है। विधानसभा में सवाल-जवाब होते हैं, लेकिन स्कूलों में उजाले की व्यवस्था नहीं होती।
जोधपुर में ये हाल
जोधपुर जिले के 19 सौ, 61 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में वर्षों से बिजली नहीं है। इनमें 8वीं तक के स्कूल 111 और कक्षा 5वीं तक के स्कूल 18 सौ, 50 हैं। इनके अलावा 41 स्कूल भवन रहित स्कूल और कक्षा-कक्षों की कमी वाले 274 स्कूल हैं।
जिलों की स्थिति
जिले का नाम – बिजली विहीन स्कूल
अजमेर – 32
जयपुर – 1550
कोटा – 413
उदयपुर – 2773
बीकानेर – 1072
भरतपुर – 446
अलवर – 826

इनका कहना है
सरकार इन स्कूलों में बिजली कनेक्शन कराने के लिए प्रयासरत है। इस दिशा में कार्य चल रहा है।
– प्रेमचंद सांखला, संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, जोधपुर मंडल

Home / Jodhpur / राजस्थान के 25 हजार स्कूलों में नहीं है बिजली, विधानसभा में सवाल-जवाब होने के बावजूद नहीं होती व्यवस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.