scriptअब होली तक मिलेगा निशुल्क गेहूं | Now free wheat will be available till Holi | Patrika News

अब होली तक मिलेगा निशुल्क गेहूं

locationजोधपुरPublished: Nov 30, 2021 04:55:27 pm

– एनएफएसए धारकों को हर माह प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं

अब होली तक मिलेगा निशुल्क गेहूं

अब होली तक मिलेगा निशुल्क गेहूं

जोधपुर. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाई) की अवधि चार महीने बढ़ा दी है। अब होली तक राशन की दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के लाभार्थियों को प्रत्येक व्यक्ति प्रति महीना 5 किलो गेहूं सामान्य आवंटन के अलावा नि:शुल्क दिया जाएगा। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यह योजना इस महीने समाप्त हो रही थी।
क्या है पीएमजीकेवाई
– अप्रेल 2020 से नवम्बर 2020 तक चली
– मई 2021 से नवम्बर 2021 तक थी
– 80 करोड़ लोगों को 15 महीने तक मुफ्त गेहूं अब तक
– 5 किलो गेहूं प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक महीना पीएमजीकेवाई का
– 5 किलो गेहूं 2 रुपए प्रति किलो के अनुसार एनएफएसए के तहत
– 10 किलो गेहूं मिल रहा है वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति को
……………………………
– 6.66 करोड़ है प्रदेश की 2011 जनगणना के अनुसार जनसंख्या
– 4.46 करोड़ को मिलता है एनएफएसए का 2 रुपए किलो गेहूं
– 230882 मैट्रिक टन गेहूं हर महीने एनएफएसए धारकों के लिए
– 8 करोड़ जनसंख्या 2021 तक होने का अनुमान
– 74 लाख नए लोग शामिल होंगे एनएफएसए में

ट्रेंडिंग वीडियो