हाल ही में, केंद्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी के प्रयासों से एक बार फिर दिल्ली से बाड़मेर के बीच एक द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू की गई है, जिसका नामकरण पूर्व में चलने वाली ट्रेन के अनुरूप मालाणी एक्सप्रेस किया गया है। यह ट्रेन दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार तथा बाड़मेर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को संचालित की जाती है।
-------------------------------- दोहरीकरण के कारण रद्द रहेगी यह ट्रेन
जोधपुर। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद– पालनपुर रेलखंड में डांगरवा– आंबलियासन–जुगदन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण इस खंड पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि इस कार्य के कारण गाड़ी संख्या 14819/ 20 जोधपुर– साबरमती एक्सप्रेस 29 अप्रेल से 6 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर– साबरमती एक्सप्रेस 28 अप्रेल से 6 मई व गाड़ी संख्या 14822 साबरमती– जोधपुर एक्सप्रेस 29 अप्रेल से 7 मई तक रद्द रहेगी।
जोधपुर। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद– पालनपुर रेलखंड में डांगरवा– आंबलियासन–जुगदन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण इस खंड पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि इस कार्य के कारण गाड़ी संख्या 14819/ 20 जोधपुर– साबरमती एक्सप्रेस 29 अप्रेल से 6 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर– साबरमती एक्सप्रेस 28 अप्रेल से 6 मई व गाड़ी संख्या 14822 साबरमती– जोधपुर एक्सप्रेस 29 अप्रेल से 7 मई तक रद्द रहेगी।
----------- जोशी को डीआरएम अवार्ड
जोधपुर।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बुधवार को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए टीटीआई राजकुमार जोशी को सम्मानित किया। यह जानकारी मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने दी।
जोधपुर।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बुधवार को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए टीटीआई राजकुमार जोशी को सम्मानित किया। यह जानकारी मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने दी।