उपजिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे,लेकिन फरियादियों के इंतजार में मोबाइल पर व्यस्त रहकर समय बिताते नजर आए। इस दौरान मात्र चार शिकायते ही दर्ज हुई,वही पुरानी शिकायतों के निस्तारण में लीपापोती से कई सरपंच भी नाराज दिखे।
शुक्रवार को जनसुनवाई में चार शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें खसरा नंबर 2328,2331 मध्य रास्ता की भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम नाथू नगर में पानी की टंकी बनवाने के साथ पंचायत मुख्यालय तक डामर सड़क से जोड़ने एवं शेख नगर से तालाब की ढाणी तक डामर सड़क बनाने की शिकायत दर्ज की,पंचायत समिति सदस्य रफीक मोहम्मद, बशीर खान ने अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में सड़क नही बनाने पर आक्रोश जताते कहा कि कई बार जनसुनवाई में शिकायत पेश करने के बाद भी समस्या का समाधान नही हो रहा।
इस दौरान सीमावर्ती गांव पालड़ीसिद्धा में गत एक वर्ष से इंद्रोका-माणकलाव-खांगटा जलप्रदाय योजना से जुड़े होने के बाद भी पेयजल आपूर्ति नही होने के सवाल पर भोपालगढ़ के सहायक अभियंता प्रकाश चौहान ने रतकुड़िया से पालड़ीसिद्धा तक नई लाइन के साथ गांव में ओवरहेड टैंक के प्रस्ताव की जानकारी दी। बिजली व पानी की शिकायतों पर अफसर कहते दिखे कि हमारे हाथ में कुछ नहीं है।
विधायकों पर निशाना जनसुनवाई में प्रधान सोनिया चौधरी की उपस्थिति में पूर्व उप प्रधान डूंगरराम बडियार ने कहा कि बैठक में विधायकों के नही आने से समस्या का समाधान नही हो रहा है। उपजिला कलक्टर दुदाराम ने बताया कि सूचना सभी को दी जाती,अब आना नही आना उनके हाथ में है। खांगटा सरपंच प्रकाश बोराणा ने कहा कि विधायक सिर्फ एक बार ही जनसुनवाई में उपस्थित हुए हैं।
जागरूकता में बदली जनसुनवाई जनसुनवाई में फरियादियों की नाम मात्र की उपस्थिति पर इसे जागरूकता अभियान में बदल दिया गया। उपजिला कलक्टर दुदाराम ने खाद्य सुरक्षा योजना के ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी। स्वास्थ्य मेले के बारे में बताया। प्रधान सोनिया चौधरी ने बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया।
ये रहे उपस्थित तहसीलदार वीरेंद्रसिंह शेखावत,अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेंद्र चौधरी,सहायक विकास अधिकारी प्यारेलाल,पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता नवीन आचार्य,नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ अब्दुल गफ्फार, पशु चिकित्सक डॉ कलपत मालवीय,पालिका राजस्व निरीक्षक अक्षय राजपुरोहित, वरिष्ठ सहायक यशपाल चौधरी, एएसआई रामखिलाड़ी मीणा,पंचायत समिति सदस्य लाडूदेवी मेघवाल,जवासिया सरपंच ओमाराम,तिलवासनी सरपंच अनिल बिश्नोई, चिरढाणी सरपंच शोभादेवी सहित अन्य उपस्थित रहे।