एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑन स्पॉट एडमिशन
MBM Engineering College
- रिक्त रही 14 सीटों पर हुई काउंसलिंग, एक घण्टे में ही भर गई
Published: 28 Nov 2020, 07:42 PM IST
जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से संबद्ध एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में रिक्त 14 सीटों के लिए शनिवार को ऑन स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर के करीब 50 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। 1 घंटे में ही सभी सीटें भर गई।
अपराह्न 4 बजे कॉलेज के ऑडिटोरियम में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई। रिक्त सीटों में 3-3 सीटें केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स व कंप्यूटर साइंस विभाग और एक-एक सीट पेट्रोलियम व माइनिंग विभाग की थी। ये सभी सीटें आइआइटी व एमएनआइटी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिलने के कारण छात्र छात्राओं ने खाली कर दी थी।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज