scriptOne pistol, magazine and six live cartridges seized, two arrested | एक पिस्तौल, मैग्जीन व छह जिंदा कारतूस जब्त, दो गिरफ्तार | Patrika News

एक पिस्तौल, मैग्जीन व छह जिंदा कारतूस जब्त, दो गिरफ्तार

locationजोधपुरPublished: Dec 07, 2021 12:35:53 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- मोटरसाइकिल व 19220 रुपए भी बरामद, हथियार बेचने की फिराक में थे आरोपी

एक पिस्तौल, मैग्जीन व छह जिंदा कारतूस जब्त, दो गिरफ्तार
एक पिस्तौल, मैग्जीन व छह जिंदा कारतूस जब्त, दो गिरफ्तार
एक पिस्तौल, मैग्जीन व छह जिंदा कारतूस जब्त, दो गिरफ्तार
- मोटरसाइकिल व 19220 रुपए भी बरामद, हथियार बेचने की फिराक में थे आरोपी
जोधपुर.
बासनी थाना पुलिस ने सांगरिया फांटा के पास सोमवार रात मोटरसाइकिल सवार दो जनों को गिरफ्तार कर एक पिस्तौल, मैग्जीन व छह जिंदा कारतूस जब्त किए। आरोपी यह हथियार बेचने की फिराक में थे। उनसे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
पुलिस के अनुसार बोरानाडा से सांगरिया फांटा की तरफ आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली। थानाधिकारी पाना चौधरी के निर्देशन में उप निरीक्षक नरेशचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस सांगरिया फांटा के पास पहुंची और बाइक व हुलिए के आधार पर बाड़मेर जिले में मंडली थानान्तर्गत मूल की ढाणी निवासी चैनाराम उर्फ चैनू पुत्र भगाराम पटेल और बिलाड़ा थानान्तर्गत लाम्बा गांव निवासी लेखराज पुत्र हीराराम बिश्नोई को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से मैग्जीन सहित एक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस व 19220 रुपए जब्त किए गए। आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। उनसे मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी यह हथियार बेचने के लिए बोरानाडा से सांगरिया फांटा की तरफ आए थे। कार्रवाई में उप निरीक्षक सुनीता डूडी, एएसआइ महादेव प्रसाद, हेड कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल राजूराम, नरेन्द्रसिंह, रघुवीरसिंह चौधरी, अशोक, राकेश और मंगलराम भी शामिल थे। आरोपियों से हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वह किससे यह हथियार व कारतूस लाया था इस बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.