भाव बढ़ने की उम्मीद से रोके प्याज ने निकाले किसानों के आंसू ,पढ़े पूरी खबर
जोधपुरPublished: Jul 11, 2023 01:03:16 pm
पहले कम भाव व खरीददार नहीं मिलने से किसान बेच नही पाए
बाद में बचा-कुचा प्याज औने-पौने दाम में बेचना पड़ा,
इस बार तो किसानों को प्याज की लागत भी नहीं मिली


भाव बढ़ने की उम्मीद से रोके प्याज ने निकाले किसानों के आंसू ,पढ़े पूरी खबर
जोधपुर / ओसियां. भाव बढ़ने की उम्मीद से रोके प्याज ने किसानों के आंसू निकाल दिए है। पहले मौसम की मार से किसान परेशान हुए और बाद में प्याज़ के गिरे भावों ने चिंता बढाई और जो उम्मीद प्याज से थी, वह भी मटियामेट हो गई। पूर्व में बेमौसम हुई बारिश से 50-80 प्रतिशत फसलें ख़राब हो गई थी।