scriptबैंककर्मी बन ऑनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार | Online fraud accused arrested | Patrika News

बैंककर्मी बन ऑनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार

locationजोधपुरPublished: Sep 05, 2019 01:04:16 am

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

– प्रोडक्शन वारंट पर झारखण्ड पुलिस लेकर आई जोधपुर
– महिला के खाते से निकाले थे 26 हजार रुपए

बैंककर्मी बन ऑनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार

बैंककर्मी बन ऑनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर. महामंदिर थाना पुलिस ने बैंक अधिकारी बन एटीएम नम्बर और फिर ओटीपी लेकर खातों से रुपए निकालने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया। उसे झारखण्ड थाना पुलिस ने पकड़ा था और महामंदिर थाना पुलिस के प्रोडक्शन वारंट पर जोधपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया।
थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह के अनुसार प्रकरण में झारखाण्ड के देवधर जिले में पाला जोरी थानान्तर्गत कुमगड़ा निवासी रियाज अंसारी (21) पुत्र नूर मोहम्मद को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में पेश करने पर उसे पांच दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए हैं। आरोपी से ऑनलाइन ठगी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं, महिला के खाते से निकाले 25998 रुपए बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि गत 3 दिसम्बर को लक्ष्मीनगर निवासी दीपमाला पत्नी नरेन्द्रमल जैन के पास एक व्यक्ति को फोन आया था। खुद को बैंक अधिकारी बताने वाले उस व्यक्ति ने झांसे में लेकर महिला से एटीएम व पिन नम्बर ले लिए। फिर मोबाइल में आए ओटीपी नम्बर भी जान लिए थे। इससे उसने महिला के खाते से 25998 रुपए ऑनलाइन निकाल लिए थे।
पुलिस झारखण्ड पहुंची तो भाग निकला
जांच के दौरान पुलिस को रियाज अंसारी की भूमिका का पता लगा था। उसे पकडऩे के लिए पुलिस झारखण्ड भी गई थी, लेकिन आरोपी भाग निकला था। पुलिस खाली हाथ लौट आई थी। इस बीच, झारखण्ड थाना पुलिस ने उसे पकड़ लिया व जेल भिजवा दिया था। तब महामंदिर थाना पुलिस ने कोर्ट से उसका प्रोडक्शन वारंट लिया। इस वारंट के आधार पर झारखंड थाना पुलिस उसे जोधपुर लेकर आई और कोर्ट में पेश कर सुपुर्द कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो