जोधपुर

Online Gambling Trap: ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग के जाल में फंसे युवा गंवा रहे जान

Online Gambling Trap: ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग में जीवन का खेल हार गया युवक- क्रिप्टो करंसी के लेनदेन के कारण डिप्रेशन

जोधपुरJun 23, 2022 / 03:23 pm

जय कुमार भाटी

mobile online

Online Gambling Trap: जोधपुर. महामंदिर के राजीव नगर में वेद पढ़ाकर लोगों को सुखी जीवन का मंत्र सिखाने वाला एक युवक ऑनलाइन गेमिंग व ट्रेडिंग में अपना जीवन हार गया। ट्रेडिंग के मकडज़ाल से मुक्ति के लिए उसने मौत को लगे लगा लिया। वह अपने मां-बाप की इकलौती संतान था। घर का चिराग बुझ जाने के बाद अब उसके परिजनों में सांसें तो हैं, लेकिन जैसे धडक़न छीन ली गई हो।
आमजन की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके मोबाइल व इंटरनेट फायदेमंद के साथ ही अब जानलेवा भी साबित होने लगे हैं। मोबाइल से घर बैठे रुपए कमाने के लालच में युवा पीढ़ी ऑनलाइन गेमिंग के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के मकडज़ाल में उलझ रही है।
क्रिप्टो करंसी के लेन-देन में डिप्रेशन
मृतक कपिल के चाचा राजेश दवे का कहना है कि कपिल अपने मोबाइल में ऑनलाइन गेमिंग व ट्रेडिंग की लत में फंसा था। गेम के साथ-साथ क्रिप्टो करंसी के लेन-देन में फंसकर डिप्रेशन में आ गया था। वह माता-पिता का एकमात्र का पुत्र था। उसके बहन भी नहीं है। सरकार को ऐसे मोबाइल गेम पर पाबंदी लगानी चाहिए।
वियोग से सदमे में माता-पिता
गोताखोर दाऊलाल मालवीय का कहना है कि कपिल ऑनलाइन जुए व ट्रेडिंग में लाखों रुपए गंवा चुका था। इसके बाद भी दस-पंद्रह लाख और बाकी होने को लेकर वह डिप्रेशन में आ गया था। उसकी मृत्यु से माता-पिता सदमे में है। अब माता-पिता अकेले रह गए हैं। उसकी बाइक का अभी तक पता नहीं लग पाया है। जो संभवत: ऑनलाइन गेम से जुड़े लोग ले गए होंगे। ऐसे ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिला कलक्टर और पुलिस कमिश्नर को परिवाद भी सौंपे गए हैं।
झील में मिला था शव
राजीव नगर निवासी कपिल दवे (22) गत 13 जून को शिवबाड़ी में वेद अध्ययन करवाने गया था। वेद अध्ययन के बाद वह वहां से निकल गया था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा था। चिंतित परिजन ने तलाश के प्रयास शुरू किए। उसके प्रतापनगर से कायलाना झील की तरफ जाने का पता लगा था। झील के किनारे उसके चप्पल व मोबाइल मिले थे। गोताखोरों ने 14 जून को तलाश के बाद उसे बाहर निकाल लिया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Home / Jodhpur / Online Gambling Trap: ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग के जाल में फंसे युवा गंवा रहे जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.