आज से आपके ईर्द-गिर्द काफी कुछ बदल गया... समय भी और नियम भी, जानिए पूरा मामला
जोधपुरPublished: Oct 01, 2023 02:43:44 pm
नए महीने की शुरुआत के साथ ही आपके इर्द-गिर्द काफी कुछ बदल गया।
जोधपुर। नए महीने की शुरुआत के साथ ही आपके इर्द-गिर्द काफी कुछ बदल गया। 1 अक्टूबर से सरकारी चिकित्सालयों में ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से हो गया तो रेलगाड़ियों का समय भी आज से बदल गया। रेल मंत्रालय ने भी नई समय सारिणी जारी की है। इधर, बैंकिंग नियमों में भी काफी बदलाव देखने को मिले, जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।