जोधपुर

नाले के बहाने फिर खुली जोधपुर नगर नगर निगम की पोल

11 Photos
Published: September 13, 2017 05:35:00 pm
1/11
नगर निगम नालों की व्यस्था को लेकर समय पर नहीं चेता,
2/11
मंगलवार शाम हुई बरसात में भदवासिया नाले में मां व बेटा बह गए ।
3/11
पहले खतरनाक पुलिया नाले में फिर रातानाडा नाले के बाद अब भदवासिया नाले में हादसा हुआ।
4/11
गत 1 जुलाई को व्याख्याता के नाले में बहने के हादसे के बाद भी निगम नहीं चेता।
5/11
उसके कुछ दिनों बाद 18 जुलाई को रातानाड़ा में आर्मी के सप्लाई डिपो कर्मचारी के रातानाडा नाले में बहने से मौत हो गई
6/11
इन दोनों हादसों के बाद निगम ने न तो नालों का खुला हिस्सा कवर करवाया, और न ही सड़क के सामानान्तर चल रहे नालों पर दीवार व अन्य सुरक्षा इंतजाम किए।
7/11
भदवासिया नाला सड़क के समानांतर है और तो और जगह-जगह से खुला होने पर हादसे की आश्ंाका पर पत्रिका ने खबर के माध्यम से चेताया था।
8/11
शहर में शोभावतों की ढाणी के पास सड़क के समानांतर चल रहे भैरव नाले में भी कभी भी हादसा हो सकता है।
9/11
नाला जगह-जगह से खुला है।
10/11
साथ ही पानी भरने के बाद सड़क व नाले में अंतर नजर नहीं आता।
11/11
वहां बरसात के बिना भी आए दिन नाले में गिरने से हादसे होते रहते हैं, निगम इस नाले को लेकर भी गंभीर नहीं है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.