जोधपुर

13 ई-मित्रों को अस्थाई तौर पर बंद करने के आदेश

दर से अधिक राशि वसूलने पर कार्यवाही

जोधपुरJan 31, 2020 / 09:19 pm

Ranveer

13 ई-मित्रों को अस्थाई तौर पर बंद करने के आदेश

जोधपुर.
सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग ने शिकायतों के आधार पर 13 ई-मित्रों को दर से अधिक राशि वसूलने एवं बिलों पर ठप्पा लगाने के कारण अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। करीब एक माह तक टीम ने जिले के विभिन्न ईमित्रों का निरीक्षण किया। जहां कई ईमित्रों पर अनियमिता पाई गई।
सूचना प्रौद्योगिकी संचार के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर(उप निदेशक) ने बताया कि ई-मित्र केन्द्रों पर उपभोक्ताओं से दर से अधिक राशि वसूलने की शिकायतें मिली। इस पर जिले में विभिन्न टीमों ने ईमित्रों की जांच की। इनमें हरीश देवड़ा श्रीराम बिल्डिंग नागौरी गेट, एसएम के साईबर पार्क धर्मनारायणजी का हत्था, ओम बन्ना ई-मित्र पावटा बी रोड, रामचन्द्र शेरगढ़, प्रवीण कुमार दल्ले खंा की चक्की पाल रोड, सुनील सिंघल नैनीजी का मंदिर उदयमंदिर, इरफ ान खान उदयमंदिर, मदनलाल महादेव पावटा बी रोड, संपत प्रजापत बोरावास बनाड, गोविन्द महामंदिर, सलीमा भदवासिया तथा आकश ओप्टी फ ाईबर युकुश सेन ई-मित्रों को अधिक राशि वूसलने पर अस्थाई तौर पर बंद किया गया है। विभाग ने आमजन से अपील की है कि ईमित्र पर पानी, बिजली बिल समेत किसी भी सेवा का उपयोग करते समय कंप्यूटर जनरेटेड रसीद आवश्यक रूप से ले। ठप्पा, मोहर, स्टाम्प, सील आदि लगे हुए बिल मान्य नहीं है।

Hindi News / Jodhpur / 13 ई-मित्रों को अस्थाई तौर पर बंद करने के आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.