जोधपुर

COVID VACCINATION– 500 से ज्यादा ने लगाई वैक्सीन

-लघु उद्योग भारती की ओर से टीकाकरण (वैक्सीन) शिविर

जोधपुरJun 19, 2021 / 05:37 pm

Amit Dave

COVID VACCINATION– 500 से ज्यादा ने लगाई वैक्सीन

जोधपुर।
लघु उद्योग भारती की ओर से शनिवार को भारती भवन सभागार में कोरोना बचाव टीकाकरण (वैक्सीन) शिविर आयोजित किया गया। भारती जोधपुर महानगर अध्यक्ष सुरेशकुमार विश्नोई ने बताया कि शिविर में 18 से 44 तक के आयु के औद्योगिक इकाइयों के मालिकों, कर्मचारियों, श्रमिकों व उनके परिजनों को वैक्सीन लगाई गई। शिविर में करीब 500 से अधिक नागरिक लाभान्वित हुए। भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि शिविर का आयोजन चिकित्सा अधिकारी डॉ. फैजल हाशमी बासनी प्रभारी के नेतृत्व में किया गया। महासचिव महावीर चौपड़ा ने बताया कि चिकित्सा विभाग जोधपुर के सहयोग से टीकाकरण शिविर जोधपुर अंचल की सभी इकाइयों मे आयोजित किए जा रहे है। अंचल की ओर से 5वे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक 1 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
इस अवसर पर जोधपुर अंचल उपाध्यक्ष हरीश लोहिया, अंचल सचिव मनीष माहेश्वरी, नितिन सालेचा, कोषाध्यक्ष दीपक माथुर, सचिव एचके गर्ग, सांगरिया इकाई सचिव रवि गुप्ता, चन्द्रेशराज लोढा, जयेश भंसाली, गगन डागा, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र राठी, सुधीन्द्र दुगड कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र कांकरिया, मनीष झंवर, पंकज भण्डारी, पंकज लोढा, राजेश भण्डारी आदि गणमान्य सदस्यगण उपस्थित रहे। अन्त में जोधपुर महानगर सचिव एचके गर्ग ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

Home / Jodhpur / COVID VACCINATION– 500 से ज्यादा ने लगाई वैक्सीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.