जोधपुर

पाकिस्तान में बैठे हैं देश के वाट्सएप ग्रुप के एडमिन, सीमावर्ती इलाके में कई स्लीपर मोड्यूल हैं सक्रिय

राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर के अलावा जयपुर में मौजूद स्लीपर मोड्यूल वाट्सएप वॉइस और वीडियो कॉल के जरिए सामरिक महत्व की सूचनाएं आइएसआइ एजेंट को भेज रहे हैं। स्लीपर मोड्यूल को पैसा हवाला के जरिए जयपुर में प्राप्त होता है।

जोधपुरJan 24, 2020 / 02:16 pm

Harshwardhan bhati

पाकिस्तान में बैठे हैं देश के वाट्सएप ग्रुप के एडमिन, सीमावर्ती इलाके में कई स्लीपर मोड्यूल हैं सक्रिय

गजेंद्रसिंह दहिया/जोधपुर. यह जरूरी नहीं कि भारत का मोबाइल नम्बर उपयोग करने वाला व्यक्ति हमारे ही देश का हो। हो सकता है पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ इस नम्बर का उपयोग जासूसी गतिविधियों के लिए कर रही हो। आइएसआइ के एजेंट भारत में अपने स्लीपर मोड्यूल से वाट्सएप बिजनेस एकाउंट के जरिए जुड़े हुए हैं।
राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर के अलावा जयपुर में मौजूद स्लीपर मोड्यूल वाट्सएप वॉइस और वीडियो कॉल के जरिए सामरिक महत्व की सूचनाएं आइएसआइ एजेंट को भेज रहे हैं। स्लीपर मोड्यूल को पैसा हवाला के जरिए जयपुर में प्राप्त होता है। मिलिट्री इंटेलीजेंस, आइबी सहित राज्यों की खुफिया एजेंसियों ने ऐसे वाट्सएप बिजनेस एकाउंट पकड़े हैं। लेकिन पकड़ में आने के बाद पाकिस्तान में बैठा एडमिन ग्रुप बंद कर नया ग्रुप शुरू कर देता है जो खुफिया एजेंसियों के लिए सिर दर्द बना हुआ है।
वाट्सएप ग्रुप में आम जनता के साथ एजेंट
ऐसा नहीं है कि आइएसआइ ने केवल अपने एजेंट के लिए ही वाट्सएप गु्रप बनाया है। जासूसी से बचने के लिए आइएसआइ के एजेंट आम लोगों को ग्रुप में जोड़ते हैं ताकि भारत की खुफिया एजेंसियों की नजरें उस पर नहीं पड़े। ऐसे में अगर किसी वाट्सएप मेंबर को ग्रुप में संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए।
दुबई के रास्ते जा रहे पाकिस्तान
थार एक्सप्रेस सहित भारत से पाकिस्तान जाने वाली रेल व बस सेवा बंद होने के बाद स्लीपर मोड्यूल के चीफ दुबई के रास्ते पाकिस्तान पहुंचकर आइएसआइ से दिशा निर्देश ले रहे हैं। आइएसआइ की गतिविधियों का मुख्य केंद्र फिलहाल करांची है।
यूपी में पकड़ा गया जासूस
हाल ही उत्तरप्रदेश के चांदौली में आइएसआइ एजेंट गिरफ्तार किया गया। उसके मोबाइल नम्बर में राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते जिलों के निवासियों के मोबाइल नम्बर हैं। वे वाट्सएप बिजनेस एकाउंट से आपस में जुड़े हैं। राज्य और केंद्र की एजेंसियों को यह सूचना मिलने के बाद बॉर्डर एरिया में छानबीन शुरू हो गई है।

Home / Jodhpur / पाकिस्तान में बैठे हैं देश के वाट्सएप ग्रुप के एडमिन, सीमावर्ती इलाके में कई स्लीपर मोड्यूल हैं सक्रिय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.