7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK की अमीना का JODHPUR के अरबाज से ONLINE निकाह

- अमीना को नहीं मिला भारतीय वीजा - शहर काजी ने ऑनलाइन कराई निकाह की रस्में अदा

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Aug 05, 2023

PAK की अमीना का JODHPUR के अरबाज से ONLINE निकाह

PAK की अमीना का JODHPUR के अरबाज से ONLINE निकाह

जोधपुर।

इन दिनों भारत की अंजू का पाकिस्तान जाना व पाकिस्तान की सीमा का भारत आने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच भारतीय दुल्हे का पाकिस्तानी दुल्हन के साथ ऑनलाइन निकाह का मामला चर्चा में है। पाकिस्तान की अमीना को भारतीय वीजा नहीं मिलने से जोधपुर के अरबाज कुरैशी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन निकाह हुआ है। भले ही भारत-पाक के बीच इस समय अच्छे रिश्ते नहीं है, लेकिन दोनों देशों में रहने वाले लोगों के संबंध रिश्ते-रिश्तेदारी में बदलते जा रहे है। दुल्हा अरबाज बीकॉम पास है और प्राइवेट जॉब कर रहा है।

----

बारात लेकर पहुंचे अरबाज

बुधवार को अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ घोड़ी पर बैठकर नाचते-गाते बारात लेकर इस्हाकिया स्कूल के पास ओसवाल न्योति नोहरे में पहुंचे। जहां सैयद काजी वाहिद अली शहर काजी ने निकाह की रस्में ऑनलाइन अदा कराई। दूसरी ओर कराची में दुल्हन अमीना अपने परिवार के साथ ऑनलाइन जुड़कर निकाह की रस्में निभाईं। शहर काजी ने निकाह पढ़ाया और दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन निकाह कबूल किया।

----

निकाहनामा व अन्य कागजी प्रक्रिया कर भेजेंगे

दूल्हे अरबाज के पिता मोहम्मद आसिफ कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान में हमारे कई रिशतेदार रहते हैं और यह अरेंज मैरिज है। अब ऑनलाइन निकाह के बाद निकाहनामा व अन्य कागजी कार्यवाही पूरी कर पाकिस्तान भेजी जाएगी, जिससे दुल्हन अमीना को भारतीय वीजा मिलने में सहूलियत मिलेगी। इसलिए भारतीय शादी करवाई गई क्योंकि पाकिस्तान की शादी भारत में मान्य नहीं होती। इसलिए निकाह करवाया गया, ताकि वीजा मिलने में दिक्कत नहीं होगी। इस प्रक्रिया में करीब दो माह लग जाएंगे। इसके बाद, दुल्हन अमीना अपने ससुराल आएगी।

----