—- बारात लेकर पहुंचे अरबाज बुधवार को अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ घोड़ी पर बैठकर नाचते-गाते बारात लेकर इस्हाकिया स्कूल के पास ओसवाल न्योति नोहरे में पहुंचे। जहां सैयद काजी वाहिद अली शहर काजी ने निकाह की रस्में ऑनलाइन अदा कराई। दूसरी ओर कराची में दुल्हन अमीना अपने परिवार के साथ ऑनलाइन जुड़कर निकाह की रस्में निभाईं। शहर काजी ने निकाह पढ़ाया और दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन निकाह कबूल किया।
—- निकाहनामा व अन्य कागजी प्रक्रिया कर भेजेंगे दूल्हे अरबाज के पिता मोहम्मद आसिफ कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान में हमारे कई रिशतेदार रहते हैं और यह अरेंज मैरिज है। अब ऑनलाइन निकाह के बाद निकाहनामा व अन्य कागजी कार्यवाही पूरी कर पाकिस्तान भेजी जाएगी, जिससे दुल्हन अमीना को भारतीय वीजा मिलने में सहूलियत मिलेगी। इसलिए भारतीय शादी करवाई गई क्योंकि पाकिस्तान की शादी भारत में मान्य नहीं होती। इसलिए निकाह करवाया गया, ताकि वीजा मिलने में दिक्कत नहीं होगी। इस प्रक्रिया में करीब दो माह लग जाएंगे। इसके बाद, दुल्हन अमीना अपने ससुराल आएगी।
—-