Paralyzed patients -- यहां देशभर से आते है लकवाग्रस्त रोगी, डीआरएम ने यात्री सुविधाएं जांची
- डीआरएम ने रेण रेलवे स्टेशन पर जांची यात्री सुविधाएं
जोधपुर
Published: May 09, 2022 09:44:13 pm
जोधपुर । जोधपुर मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने सोमवार को मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेण स्टेशन पर यात्री सुविधाएं जांची। पाण्डेय ने बताया कि रेल मार्ग के जरिए नागौर जिले के बुटाटी धाम जाने वाले यात्रियों को रेण स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए रेलवे हर सम्भव कदम उठाएगी।
पाण्डेय ने देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लकवाग्रस्त रोगियों व यात्रियों को उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया व आम लोगों से बातचीत की । उन्होंने यात्री सुविधाओं में वृद्धि के तहत हो रहे नए विकास कार्यों को जांचा व निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार, उन्होंने
रेलवे स्टेशन पर बन रहे ऊपरी पैदल पुल के निर्माण कार्य का अवलोकन कर निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। जिससे यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने दोनों प्लेटफार्म पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने, यात्रियों बैठने के लिए बेंचें लगाने, प्रतीक्षालय व प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं में हरसंभव बढ़ोतरी के निर्देश दिए।
इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल बिजली अभियंता विजय चौधरी ,वरिष्ठ मंडल संकेत और दूरसंचार अभियंता सुनील कुमार जांगिड़ सहित अनेक अधिकारी व निरीक्षक मौजूद थे।
--
टैगोर जयन्ती मनाई
सिटी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को ठाकुर रविन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने टैगोर की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मौजूद रेलवे स्टेशन डायरेक्टर नारायणलाल, रेलवे अधिकारियों व यात्रियों ने भी टैगोर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Paralyzed patients -- यहां देशभर से आते है लकवाग्रस्त रोगी, डीआरएम ने यात्री सुविधाएं जांची
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
