जोधपुर

RAILWAY–प्रिन्टेड एक्सपोर्ट फेब्रिक्स की बुकिंग से बढ़ा पार्सल यातायात

– मुम्बई के लिए 23 टन क्षमता वाला पार्सल यान शुरू
– हावड़ा के लिए भी जल्द शुरू होगी सुविधा

जोधपुरSep 30, 2020 / 11:52 pm

Amit Dave

RAILWAY–प्रिन्टेड एक्सपोर्ट फेब्रिक्स की बुकिंग से बढ़ा पार्सल यातायात

जोधपुर।
जोधपुर रेल मंडल से नए उत्पाद प्रिन्टेड एक्सपोर्ट फेब्रिक्स का मुम्बई और हावडा (कोलकाता) के लिए पार्सल लदान शुरू हो गया है। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत की अध्यक्षता में गठित बिजनेस डवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) ने जोधपुर बाजार तथा उद्योग का सर्वे कर व्यापारियों को रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही नई सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराई । इसके फ लस्वरुप जोधपुर से मुम्बई और कोलकाता के लिए जाने वाले प्रिन्टेड एक्सपोर्ट फेब्रिक्स अब रेलवे पार्सल द्वारा बुक होना शुरू हो गया है ।

जुलाई से अब तक भेजे 27 अतिरिक्त पार्सल यान

प्रिन्टेड फेब्रिक्स पार्सल की अधिक बुकिंग को देखते हुए जोधपुर रेलमंडल द्वारा जुलाई माह से अब तक 27 अतिरिक्त पार्सल यान मुम्बई और कोलकाता के लिये भेजे जा चुके हैं। जिससे जोधपुर रेलमंडल को अधिक आय प्राप्त होनी शुरू हो गई है।

मुम्बई के लिए 23 टन क्षमता वाला पार्सल यान शुरू

व्यापारियों द्वारा माल की आपूर्ति व अतिरिक्त मांग को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा मुम्बई जाने वाली विशेष ट्रेन 02479 में बुधवार से नियमित रूप से 23 टन क्षमता वाला एक पार्सल यान सुविधा शुरू की गई है। इसी क्रम में व्यापारियों की मांग को देखते हुए हावड़ा के लिए जाने वाली ट्रेन में भी नियमित पार्सल यान की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी।
—-

रेलवे की बीडीयू द्वारा पार्सल और माल यातायात को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है।

गोपाल शर्मा, प्रवक्ता

जोधपुर मण्डल

—–

Home / Jodhpur / RAILWAY–प्रिन्टेड एक्सपोर्ट फेब्रिक्स की बुकिंग से बढ़ा पार्सल यातायात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.