जोधपुर

जस्टिस कौर के स्थानांतरण के बाद रोस्टर में आंशिक बदलाव

राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ में सोमवार से लागू होगा बदलाव

जोधपुरNov 16, 2018 / 11:15 pm

yamuna soni

जस्टिस कौर के स्थानांतरण के बाद रोस्टर में आंशिक बदलाव

जोधपुर.
राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नन्द्राजोग ने जस्टिस निर्मलजीत कौर के पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में स्थानांतरण के बाद आगामी सोमवार से रोस्टर में आंशिक बदलाव किया है।

संशोधित रोस्टर के अनुसार सोमवार से डीबी 3 में जस्टिस मेहता के साथ जस्टिस विनीत माथुर सुनवाई करेंगे।
जस्टिस संदीप मेहता कोर्ट संख्या 4 में जस्टिस विनीत माथुर के साथ बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं, डीबी क्रिमिनल अपीलों व रिवीजन की सुनवाई करेंगे।

जबकि डीबी 2 में जस्टिस संगीत लोढा व जस्टिस दिनेश मेहता पहले की तरह सुनवाई करेंगे।
कोर्ट संख्या 6 में जस्टिस विजय विश्नोई सीआरपीसी के तहत धारा 438 व 439 के तहत पेश जमानत आवेदनों के साथ ही सेक्शन 14 ए के तहत एससी एसटी (प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटीज) एक्ट 1989 के तहत एसबी क्रिमिनल अपीलों, क्रिमिनल रिविजन सहित वर्ष 2012 तक की सीआरपीसी की धारा 482 के तहत दायर विविध अपराधिक याचिकाओं की सुनवाई भी करेंगे।
कोर्ट संख्या 11 में जस्टिस मनोज गर्ग एसबी क्रिमिनल अपील्स आदि की सुनवाई करेंगे। जबकि कोर्ट संख्या 4 में अब तक जारी एसबी मिसलेनियस याचिकाओं की सुनवाई कोर्ट संख्या 12 में जस्टिस इन्द्रजीत सिंह करेंगे। शेष रोस्टर यथावत रहेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.